Move to Jagran APP

ठंड के मौसम में गरीब लोगों की तकलीफ देख कपड़ा बैंक बांट रहा मुफ्त वस्त्र

Jharkhand News रामगढ़ (Ramgarh) जिला के समाजसेवियों द्वारा ठंड को देखते हुए कपड़ा बैंक (Cloth Bank) खोलने की सराहनीय पहल की गई है। जिसमे वस्त्रों (Cloth) को संग्रह व वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। कपड़ा बैंक से जरूरतमंद लाभ मुफ्त (Free) में उठा सकता है।

By Sanjay KumarEdited By: Updated: Thu, 16 Dec 2021 10:08 AM (IST)
Hero Image
ठंड के मौसम में गरीब लोगों की तकलीफ देख कपड़ा बैंक बांट रहा मुफ्त वस्त्र
भुरकुंडा(संवाद सूत्र)। Jharkhand News : रामगढ़ (Ramgarh) जिला के भुरकुंडा में दुर्गा वाहिनी सेना व क्षेत्र के समाजसेवियों द्वारा ठंड को देखते हुए कपड़ा बैंक (Cloth Bank) खोलने की सराहनीय पहल की गई है। जिसमे वस्त्रों (Cloth) को संग्रह व वितरण करने का कार्य किया जा रहा है। कपड़ा बैंक से कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति इसका लाभ मुफ्त (Free) में उठा सकता है। बताया गया कि समाज (Society) में कितने ही ऐसे लोग है जो पुराने कपड़ो को इस्तेमाल में ना आने के कारण फेंक देते है, और कितने ऐसे गरीब लोग (Poor People) भी है जिनके पास पहनने के लिये ढंग के कपड़े भी नही है।

गरीब लोगों को कपड़े की कमी के कारण होती है काफी तकलीफ:

कपड़ा बैंक इन्ही दो कड़ियों को जोड़ने का काम कर रहा है। जहां जिन्हें कपड़ो की जरूरत नही है वो दे जा रहे ओर जिन्हें जरूरत है वो ले जा रहे है। कपड़ा बैंक में अपना योगदान दे रहे विश्वरंजन सिन्हा ने बताया कि कपड़ा बैंक खोलने के पीछे का कारण ठंड का मौसम है। ठंड में गरीब लोगों को कपड़े की कमी के कारण काफी तकलीफ होती है।

जिसको देखते हुए दुर्गा वाहिनी सेना की प्रमुख अनामिका श्रीवास्तव के द्वारा ये पहल किया गया जिसमे भुरकुंडा क्षेत्र के सभी समाजसेवियों ने बढ़ चढ़ कर इसका समर्थन किया व इसमें हिस्सा भी लिया।

सोशल मीडिया के जरिये हो रहा प्रचार:

विश्वरंजन सिन्हा ने बताया कि कपड़ा बैंक खोलने के बाद बड़ी समस्या ये थी कि इसकी जानकारी आम लोगो व गरीब, जरूरतमंद लोगों तक कैसे पहुंचाई जाए, ताकि कपड़ा दान करने वाले दान कर सके व जरुरतमंद कपड़ा ले सके। जिसके बाद जानकारी को फैलाने के के लिये फेसबुक व व्हाट्सएप्प की मदद ली गयी जिसमे सबसे आग्रह किया गया कि सामर्थ्यवान व्यक्ति पुराने कपड़ो का दान करे व सभी लोग आस पास में गरीब लोगों की इसकी जानकारी दे ताकी वो इसका लाभ उठा सके।

सैकड़ो लोग ले रहे है इसका फायदा:

कपड़ा बैंक खुलने से भुरकुंडा सहित पतरातू प्रखण्ड से दर्जनों गांवो के जरूरतमंद लोग यहां पहुंच रहे है। बताया गया कि लोग प्रतिदिन यहां कपड़ा लेने आ रहे है और अभी तक सैकड़ो लोग इसका लाभ भी उठा चुके है।

बढ़ चढ़ कर लोगो ने लिया है हिस्सा:

कपड़ा बैंक खुलने के बाद भुरकुंडा क्षेत्र के लोगो ने भी इसमें अपनी रुचि दिखाई है व बढ़ चढ़ कर हिस्सा भी ले रहे। दान करने वाले लोगो का कहना हैं कि जरूरतमंदो की मदद करने से बड़ा पूण्य कुछ नही है और वो भी इस पुण्य का हिस्सा बने इसलिये दान कर रहे है।

इनका रहा योगदान:

कपड़ा बैंक को सफल बनाने में दुर्गा वाहिनी सेना की प्रमुख अनामिका श्रीवास्तव,गोबिंग मुखर्जी,प्रदीप मांझी,सीमा मुखर्जी,विश्वरंजन सिन्हा,रेणुका देवी,अंजू ठाकुर,अंगद राय, आशीष घोष सहित दर्जनों लोगों का इसमें रहा योगदान ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।