Ranchi Airport: रांची एयरपोर्ट को चौथी बार मिली बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा पोस्ट 28 अक्टूबर को मिला जिसमें विस्तारा के विमान को उड़ाने की बात कही गई थी। इससे पहले भी तीन बार धमकी मिल चुकी है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है खासकर विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों के आने के चलते।
अमित सिंह, रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची को चौथी बार बम से उड़ाने की धमकी मिली है। 28 अक्टूबर को दिन के करीब तीन बजे एक्स हैंडल पर धमकी भरा पोस्ट मिला। जिसमें विस्तारा के विमान को उड़ाने की बात कही गई थी। इससे पहले 22 अक्टूबर और 25 सितंबर 2024 को धमकी मिली थी।
इस पूर्व मई में भी धमकी मिली थी। इसके बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों ने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर अलर्ट जारी किया कहा है कि एयरपोर्ट और भारतीय मौसम विज्ञान विभाग कार्यालय की सुरक्षा को खतरा है।
एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के सामने से मौसम विभाग कार्यालय तक सड़क के दोनों ओर अवैध पार्किंग अप्रिय घटना का कारण बन सकती है। सड़क किनारे अवैध पार्किंग की वजह से वीवीआइपी मूवमेंट असुरक्षित हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र से मिलने वाली सूचना के बाद ही रांची एयरपोर्ट पर विमानों के परिचालन को लेकर दिशा निर्देश जारी होता है।
आने-जाने वाले यात्रियों हो रही जांच
ऐसे में एयरपोर्ट पर विमानों के मूवमेंट के लिए मौसम विज्ञान केंद्र को अहम बताया गया है। रांची एयरपोर्ट को लगातार मिल रही धमकी के बाद इसे अतिसंवेदनशील की श्रेणी में डाल दिया गया है। सीआइएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है। एयरपोर्ट के आसपास हर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। आने-जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है।
विधानसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारकों का आना रांची एयरपोर्ट पर शुरू हो गया है। चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे। केंद्रीय मंत्रियों सहित कई वीवीआइपी चुनाव के दौरान आने वाले है। ऐसे में उनकी सुरक्षा को भी खतरा है। इसके मद्देनजर रांची एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआइपी का मूवमेंट होना है। रांची एयरपोर्ट अब अतिसंवेदनशील श्रेणी में आता है। एयरपोर्ट प्रबंधन सुरक्षा को लेकर चौकस है। बाहरी एरिया में सुरक्षा से संबंधित परेशानियों को दूर करने के लिए जिला प्रशासन से बात हुई है। -आरआर मौर्य, डायरेक्टर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची