स्मार्ट सिटी की रैैंकिंग में रांची को देशभर में तीसरा स्थान
Smart City Ranchi. शहरी मंत्रालय की ओर से जारी की गई रैंकिंग में पहले नंबर पर नागपुर और दूसरे पायदान पर भोपाल है। चिंता की बात यह कि पिछले माह से रांची के नंबर कम हुए हैं।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Sat, 09 Feb 2019 03:33 PM (IST)
रांची, जासं। स्मार्ट सिटी की प्रतिस्पद्र्धा में रांची तीसरे नंबर पर बरकरार है। पहले पायदान पर नागपुर व दूसरे पायदान पर भोपाल है। आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने शुक्रवार को यह रैंकिंग जारी की है। अहमदाबाद, सूरत व बड़ोदरा क्रमश: चौथे, पांचवें व छठे पायदान पर हैं। आवासन एवं शहरी विकास मंत्रालय ने स्मार्ट सिटी से जुड़ी परियोजनाओं के क्रियान्वयन के आधार पर यह रैंकिंग जारी की है। रैकिंग में देश में तीसरे नंबर पर आना अच्छी खबर तो है लेकिन चिंता की बात यह कि जनवरी के मुकाबले फरवरी की रैंकिंग में रांची के नंबरों में कटौती हुई है। जनवरी में रांची को 288.14 नंबर के मुकाबले फरवरी में 271.02 अंक मिले हैं।
इसलिए मिली रैैंकिंग :
कई योजनाओं के लिए टेंडर जारी : रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 514 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत सड़क, रोड साइड प्लांटेशन, डिवाइडर के बीच प्लांटेशन, जलापूर्ति, सीवरेज-ड्रेनेज, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। 220 केवी के 33 सब स्टेशन का होगा निर्माण : पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत 220केवी के 33 सब स्टेशन के निर्माण के लिए 232 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के लिए 150 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है।
कई योजनाओं के लिए टेंडर जारी : रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन की ओर से इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 514 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया है। इस योजना के तहत सड़क, रोड साइड प्लांटेशन, डिवाइडर के बीच प्लांटेशन, जलापूर्ति, सीवरेज-ड्रेनेज, स्टॉर्म वाटर ड्रेन, स्ट्रीट लाइट लगाए जाएंगे। 220 केवी के 33 सब स्टेशन का होगा निर्माण : पावर इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत 220केवी के 33 सब स्टेशन के निर्माण के लिए 232 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है। कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर के लिए 150 करोड़ का टेंडर जारी किया गया है।
वेंडरों के लिए तैयार किया गया अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट : इसके अलावा जयपाल सिंह स्टेडियम के समीप नवनिर्मित अटल स्मृति वेंडर्स मार्केट को भी स्मार्ट सिटी के महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल किया गया है।
साइकिल शेयरिंग भी अनोखी पहल : पब्लिक साइकिल शेयङ्क्षरग सिस्टम भी स्मार्ट सिटी की अहम योजनाओं में शामिल हैं। 15 से 25 फरवरी तक राजधानी की सड़कों पर जर्मनी की छह सौ साइकिलों को सड़क पर दौड़ाने की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों की मानें तो स्मार्ट सिटी की योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चार सौ करोड़ रुपये उपलब्ध कराए गए हैं।
जनवरी में स्मार्ट सिटी की रैंकिंग :
शहर अंकनागपुर 343.51
भोपाल 327.64रांची 288.14
गुजरात 162.54आंध्र प्रदेश 142.61
फरवरी में स्मार्ट सिटी की रैंकिंग शहर अंक
नागपुर 360.21भोपाल 329.32
रांची 271.02अहमदाबाद 265.35सूरत 226.37
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।