Coronavirus Update: कोरोना को लेकर लापरवाही पड़ेगी भारी, फिर बढ़ने लगे पॉजिटिव केस
Ranchi Coronavirus Update जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है इससे लापरवाही भारी पड़ेगी। दूसरे लहर की आशंका है। रिम्स में 147 बेड अब भी कोरोना संक्रमित मरीजों के नाम है। वर्तमान में 57 संक्रमित का इलाज चल रहा है।
By Sujeet Kumar SumanEdited By: Updated: Sun, 20 Dec 2020 11:28 AM (IST)
रांची, जासं। राजधानी रांची में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले तीन-चार दिनों से लगातार 100 से अधिक पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हो रही है। जबकि इन दिनों शहर में जांच में भी पहले की अपेक्षा गिरावट आई है। अगर सही संख्या में फिर से जांच शुरू हो जाए तो निसंदेह कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। इधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग फिर से अलर्ट हो चुका है।
सिविल सर्जन डॉ. वीबी प्रसाद ने बताया कि कुछ अस्पतालों में कोविड केयर सेंटर को निरस्त कर दिया गया था। उसे फिर से एक्टिव करने की तैयारी चल रही है। खेलगांव में भी साफ-सफाई के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिया जा चुका है। जैसे-जैसे मामले बढ़ते जाएंगे, वैसे ही लक्षण वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। इधर, रिम्स के क्रिटिकल केयर हेड डॉ. प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि यह कोरोना के दूसरे लहर की आशंका है।
पहले कोरोना के मामले 50 के करीब पहुंच चुके थे। अब एक बार फिर संख्या दोगुनी होती दिख रही है। रिम्स में अब भी पूरी तैयारी है। 147 बेड पर कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होगा। इसमें 60 बेड ट्रॉमा सेंटर में है। यहां मरीजों को आइसीयू की सुविधा मिलेगी। वहीं पेइंग वार्ड में 60 बेड और आइसोलेशन सेंटर में 27 बेड की सुविधा है। वर्तमान में 57 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।