Move to Jagran APP

मतदान से पहले पोस्‍टर-बैनर से पटा रांची, घर-घर भेजे जा रहे प्रत्‍याशियों के एजेंडे की कॉपी; 25 मई को होगी वोटिंग

Jharkhand Lok Sabha Election 2024 रांची लोकसभा क्षेत्र esa प्रत्याशियों के बीच पोस्टर वाॅर शुरू हो गया है। पूरा शहर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टरों से पट चुका है। मतदाताओं को पोस्‍ट-बैनर से लुभाने के लिए सभी राजनीतिक दलों की कोशिश जारी है। हालांकि यह वार किस मुकाम तक पहुंचेगा ये तो 25 मई को ही तय होगा।

By kumar Gaurav Edited By: Arijita Sen Updated: Tue, 21 May 2024 08:00 AM (IST)
Hero Image
रांची लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशियों के बीच शुरू हुआ पोस्टर वार
जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। पूरा शहर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्टरों से पट चुका है। खासकर भाजपा व इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों के बीच तो ऐसा लग रहा है मानो पोस्टर वार छिड़ा हो...।

मतदाताओं को लुभाने के लिए लगाए जा रहे पोस्‍टर बैनर

इंडी गठबंधन की प्रत्याशी के समर्थकों के द्वारा लगाए गए करीब 100 फीट ऊंचे पोस्टर ने पोस्टर वार का क्रेज और बढ़ा दिया है। वहीं भाजपा प्रत्याशी भी कम नहीं हैं। नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले अबकी बार 400 पार ... लिखा बैनर पोस्टर मतदाताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। मतदाताओं को लुभाने वाला यह बैनर-पोस्टर का वार किस मुकाम तक पहुंचेगा ये तो 25 मई को ही तय होगा लेकिन वर्तमान में पूरा शहर चुनावी रंग में रंग चुका है।

शहर के हर चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर की भरमार

रातू रोड, मेन रोड, हरमू, कडरू, हिंदपीढ़ी, धुर्वा समेत कई अन्य जगहों पर भाजपा व इंडी गठबंधन के साथ अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों के बैनर-पोस्टर की भरमार है।

यही नहीं प्रत्याशियों के द्वारा एजेंडे की काॅपी भी वोटरों को घर-घर तक पहुंचाई जा रही है। जिसे पढ़कर मतदाता निहाल हो रहे हैं। अब तो मतदाताओं के बीच एजेंडे की कापी में प्रकाशित विषयवस्तु पर चर्चा होने लगी है। इसी एजेंडे की कापी से मतदाता प्रत्याशियों की स्कैनिंग करने में जुटे हैं कि किन-किन मुद्दों पर अपनी बात बन सकती है।

प्रचार में कोई प्रत्याशी नहीं रहना चाहता पीछे

एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी भी कम नहीं हैं वे घर-घर पोस्टर व एजेंडे की कापी बांट रहे हैं। इस बार पहली बार है कि एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अपने बैनर पोस्टर में अधिकांश जगहों पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई है, जिसमें अबकी बार 400 पार के नारे को भी समाहित किया है।

इस कारण शहर से लेकर गांव तक के मतदाता सिर्फ नरेंद्र मोदी के नाम पर ही मतदान करने पर आमादा हैं तो दूसरी ओर इंडी गठबंधन के प्रत्याशी भी किसी मोर्चे पर कमतर नहीं हैं। मतदाताओं को आकर्षित करने का हर तरकीब अपना रहे हैं। वे भी घर-घर जाकर एजेंडे पर न सिर्फ चर्चा कर रहे हैं बल्कि किए गए वायदे को हर हाल में पूरा करने का संकल्प ले रहे हैं।

एजेडों पर असमंजस में हैं मतदाता

प्रत्याशियों व पार्टियों के एजेंडों व घोषणाओं को लेकर मतदाताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनती दिख रही है। कोकर स्थित रामलखन सिंह यादव काॅलेज के ठीक सामने चाय की दुकान पर बैठे आनंद ठाकुर व रोहित कुमार कहते हैं कि हरेक प्रत्याशी विकास की बात तो कर रहे हैं लेकिन संशय उस वक्त उत्पन्न हो जाती है जब चुनाव के बाद जीते हुए उम्मीदवार से मुलाकात करना भी मुश्किल का सौदा साबित हो जाता है।

वहीं रमेश महतो व दिनेश कुमार कहते हैं कि बैनर पोस्टर देखकर ऐसा लगता है जैसे अब वो दिन दूर नहीं जब हमारा शहर विकसित श्रेणी में होगा। मतदाताओं की ये बातें बेशक उनकी मनोव्यथा हो लेकिन प्रत्याशियों के लिए एक गुप्त संदेश जरूर है कि किए गए वायदों पर अमल नहीं किया गया तो फिर वहीं बात दोहराई जाएगी कि ये पब्लिक है सब जानती है...।

ये भी पढ़ें: 

झारखंड में गरजेंगी प्रियंका गांधी, कल्पना सोरेन भी देंगी साथ; तैयारी में जुटे पार्टी के नेता

धनबाद कर रहा अब फ्लाई ओवर की मांग, सड़कों का चौड़ीकरण अब संभव नहीं; जाम में फंस कर रह गई है जिंदगी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।