केरल पुलिस-रांची पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, चार करोड़पति ठग गिरफ्तार; ठगी के पैसों से जी रहे थे लग्जरी लाइफ
झारखंड में रांची पुलिस और केरल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चार साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक लाख कैश एक कार और बीएमडब्ल्यू गाड़ी बरामद की गई है। वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी ठगी के पैसों से लग्जरी लाइफ जी रहे थे। चारों आरोपियों में तीन बिहार के और एक झारखंड के रहने वाले हैं।
By prince kumarEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 23 Sep 2023 10:57 PM (IST)
जागरण संवाददाता,रांची: रांची पुलिस और केरल पुलिस ने शनिवार को सुखदेव नगर इलाके में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
इसमें जयोतिष कुमार, मोहन कुमार, अजीत कुमार और नीरज कुमार शामिल है। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक लाख नकद, कार और बीएमडब्ल्यू बाइक बरामद की है।
ठगी के पैसों से जी रहे थे लग्जरी लाइफ
पुलिस ने बताया कि आरोपी ठगी के पैसे से मौज-मस्ती करते थे और गाड़ियां खरीदते थे। आरोपी ज्योतिष कुमार, मोहन कुमार और अजीत बिहार नवादा के रहने वाले हैं।वहीं, नीरज रांची का रहने वाला है। केरल में रहने वाली एक महिला शोभा मेनन को डेढ़ करोड़ रुपये लॉटरी में निकलने की बात बोलकर आरोपितों ने झांसा में लिया था।पुलिस के मुताबिक, साइबर अपराधी धीरे-धीरे महिला से एक करोड़ बीस लाख रुपये ठग चुका था और पैसे की मांग कर रहा था, लेकिन महिला ने पैसे नहीं दिए और केरल में केस कर दिया। केरल पुलिस को सूचना मिली कि सभी आरोपी रांची में रह रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों तक पहुंच गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। चारों आरोपियों को केरल पुलिस अपने साथ ले जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।