Move to Jagran APP

रांची DC ने दिए निर्देश- कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानों-प्रतिष्ठानों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई

रांची में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नियमों के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रहा है। उपायुक्त छवि रंजन की तरफ से निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति दुकानदार अथवा प्रतिष्ठान नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है।

By Vikram GiriEdited By: Updated: Sat, 17 Apr 2021 10:29 AM (IST)
Hero Image
कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए गए दुकानों और ‌प्रतिष्ठानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश। जागरण
रांची, जासं । रांची में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच नियमों के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन लगातार सख्त रुख अख्तियार कर रहा है। उपायुक्त छवि रंजन की तरफ से निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति, दुकानदार अथवा प्रतिष्ठान नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। महामारी से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है कि प्रशासन की ओर से तय की गई गाइडलाइन का सत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

नियमों का पालन नहीं होने के कारण हर दिन रांची में मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब यह आंकड़ा प्रतिजन 13 सौ के पार पहुंच गया है। शुक्रवार की देर शाम तक जिले में 1372 कोरोना पॉज़िटिव मरीज मिले।‌कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 9414 हो गई है।617 मरीज डिस्चार्ज हुए। अलग-अलग अस्पतालों में 16 मरीजों की मौत हुई।‌अब तक कुल 48261 पॉजिटिव केस आए हैं।जिसमें 38513 मरीज डिस्चार्ज हो चुके है।

प्रशासनिक गाइडलाइन के अनदेखी पड़ी भारी

कोविड महामारी के रोकथाम हेतु रांची जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश संबंधी आदेश के अनुपालन कराने हेतु  प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मनीष कुमार, परी० उप समाहर्ता के द्वारा सेक्टर दो स्थित क्लासिक मोबाइल दुकान को कोविड के  शर्तों का पालन करने तक, दुकान बन्द करने हेतु नोटिस जारी किया गया था। परन्तु दुकानदार द्वारा जिला प्रशासन के आदेश को नजरअंदाज कर लगातार दुकान खोल कर दिशा निर्देशों की अवहेलना कर महामारी नियंत्रण के प्रयासो में असहयोग किया जा रहा था। शुक्रवार को पुनः औचक निरीक्षण में दुकान खुला पाये जाने पर पुलिस बल  की उपस्थिति में पुनः दुकानदार को  अपने सभी स्टाफ का कोविड टेस्ट रिपोर्ट के साथ रांची सदर अनुमंडल में काेरोना के रोकथाम संबंधी जारी निर्देशों के पालन करने संबंधी संतोषजनक लिखित स्पष्टीकरण समर्पित कर प्रत्युत्तर प्राप्त होने तक संस्थान को बंद करने हेतु सख्त निर्देश जारी किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।