Move to Jagran APP

Ranchi: पांच लाख बच्चों को नहीं मिली पाठ्यपुस्तकें, सरकारी स्कूलों में करीब डेढ़ हजार सीटें खाली क्यों?

Ranchi News जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों की समीक्षा बैठक में यह बात सामने आई कि राज्य में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लगभग पांच लाख बच्चों को अभी तक पाठ्यपुस्तक नहीं मिली हैं। वहीं कुछ जिलों के विद्यालयों में अभी भी करीब डेढ़ हजार सीटें खाली रह गईं हैं। दूसरी तरफ लोहरदगा रामगढ़ तथा सिमडेगा में शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन हुआ है।

By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 16 Sep 2023 11:13 AM (IST)
Hero Image
Ranchi: पांच लाख बच्चों को नहीं मिली पाठ्यपुस्तकें, सरकारी स्कूलों में करीब डेढ़ हजार सीटें खाली क्यों?
राज्य ब्यूरो, रांची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के बार-बार निर्देश के बाद भी राज्य में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे लगभग पांच लाख बच्चों को अभी तक पाठ्यपुस्तक नहीं मिल सकीं हैं।

इनमें सभी कक्षा के बच्चे शामिल हैं। ई-विद्यावाहिनी पर उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, पुस्तकों के वितरण में गढ़वा, गिरिडीह, रांची, बोकारो तथा पूर्वी सिंहभूम पीछे हैं।

राज्य परियोजना निदेशक ने क्या निर्देश दिए?

शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधीक्षकों के साथ हुई समीक्षा बैठक में यह बात सामने आने के बाद राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी ने हर हाल में इस माह तक शत-प्रतिशत बच्चों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

हालांकि, अधिकारियों का कहना था कि रिपोर्ट अपडेट नहीं होने से यह आंकड़ा दिख रहा है। ज्यादातर बच्चों को पाठ्यपुस्तकें मिल गई हैं। बैठक में उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन तथा वहां उपलब्ध कराए जा रहे आवश्यक संसाधनों की भी समीक्षा हुई।

यह भी पढ़ें - चतरा: त्योहारी महीने में भी कम मिलेगा अनाज, अक्टूबर के आवंटन ने बढ़ाई चिंता; चावल में 3800 क्विंटल की कटौती

लगभग डेढ़ हजार सीटें रिक्त

समीक्षा में यह बात सामने आई कि कुछ जिलों के विद्यालयों में अभी भी लगभग डेढ़ हजार सीटें रिक्त रह गईं हैं। सबसे अधिक रिक्ति रांची के विद्यालयों में है। वहीं, इसमें दूसरे तथा तीसरे स्थान पर क्रमश: चतरा और खूंटी हैं।

दूसरी तरफ, लोहरदगा, रामगढ़ तथा सिमडेगा में शत-प्रतिशत सीटों पर नामांकन हुआ है। राज्य परियोजना निदेशक ने सभी विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने, शिक्षकों के रिक्त पदों पर दूसरे विद्यालयों के अंग्रेजी में निपुण शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने के निर्देश दिए।

बैठक में यह बात भी सामने आई कि कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में लक्ष्य के विरुद्ध 82 प्रतिशत तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालयों मं 76 प्रतिशत नामांकन हुआ।

इसे लेकर सभी जिला पदाधिकारियों से जवाब तलब किया गया। बैठक में मध्याह्न भोजन, जेसीईआरटी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल की गतिविधियों की भी समीक्षा हुई।

साथ ही शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर निर्धारित प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। सरप्लस शिक्षकों की सूची में त्रूटि को दूर करने के भी निर्देश दिए गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।