Ranchi News: गिग वर्कर्स के लिए लाए जाने वाले विधेयक पर सम्मेलन में होगी चर्चा, 19 जुलाई को रांची में जुटेंगे हितधारक
Jharkhand News 19 जुलाई को गिग वर्कर्स हेतु सामाजिक सुरक्षा व न्यूनतम पारिश्रमिक झारखंड में अच्छे कार्यों को बढ़ावा विषय पर सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह एक दिवसीय सम्मेलन श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को तकनीकी सहयोग अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य सरकार प्लेटफार्म गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए विधेयक लाने जा रही है। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस प्रस्तावित कानून पर चर्चा के लिए 19 जुलाई को सम्मेलन का आयोजन किया है।
'गिग वर्कर्स हेतु सामाजिक सुरक्षा व न्यूनतम पारिश्रमिक झारखंड में अच्छे कार्यों को बढ़ावा' विषय पर आयोजित होनेवाले इस एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग द्वारा होटल रेडिसन ब्लू में किया जाएगा।
न्यूनतम मजदूरी निर्धारण पर होगा विचार-विमर्श
इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गिग वर्कर्स के लिए लागू किए जानेवाले सामाजिक सुरक्षा संबंधी कानून पर चर्चा करना है। साथ ही इस सम्मेलन में न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण संबंधी प्रक्रिया पर भी झारखंड न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद के सदस्यों एवं अन्य हितधारकों के साथ विचार विमर्श किया जाना है।इस कार्यक्रम को तकनीकी सहयोग अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा प्रदान किया जा रहा है। विभिन्न राज्यों से प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।
साथ ही स्थानीय स्तर से राज्य के महत्वपूर्ण श्रम संगठनों के प्रतिनिधि, नियोजक प्रतिनिधि व विभिन्न कंपनियों के अधीन कार्य करने वाले गिग वर्कर्स भी सम्मिलित होंगे। बताते चलें कि प्रस्तावित कानून में गिग वर्कर्स के बोर्ड गठित करने की बात कही गई है।
यह भी पढ़ें -
Ranchi News: रिम्स को नहीं मिल रहे सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर, 30 विभागों के लिए नहीं आया कोई उम्मीदवार
Jharkhand School News: 16 दिनों तक चलेगा बैक टू स्कूल अभियान; अनामांकित और ड्रॉपआउट बच्चों की स्कूल वापसी है लक्ष्य
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।