Ranchi: खुशखबरी! पारा शिक्षकों के 26,001 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है आवेदन की अंतिम तारीख
नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक आचार्य के 26001 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करते हुए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों पर नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से होगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम समय सीमा सात सितंबर निर्धारित की गई है।
By Neeraj AmbasthaEdited By: Mohit TripathiUpdated: Thu, 20 Jul 2023 01:35 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: नियुक्ति नियमावली में संशोधन के बाद झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक शिक्षकों के 26,001 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करते हुए बुधवार को विज्ञापन जारी कर दिया है।
इन पदों पर नियुक्ति झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के माध्यम से होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन आठ अगस्त से भरे जाएंगे। पद जिलावार और विषयवार निर्धारित किए गए हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए अन्य योग्यता के अलावा शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख
इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम समय सीमा सात सितंबर निर्धारित की गई है। परीक्षा शुल्क भुगतान करने के लिए नौ सितंबर तक लिंक खुला रहेगा। इसके अलावा, 11 सितंबर तक फोटो और हस्ताक्षर अपलोड होगा। ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार का संशोधन 13-15 सितंबर तक होगा।इतने पद पारा शिक्षकों के लिए आरक्षित
इस परीक्षा के माध्यम से इंटरमीडिएट प्रशिक्षित सहायक आचार्य एवं स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य की नियुक्ति होगी। कुल पदों में 50 प्रतिशत पद सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षक) के लिए आरक्षित किए गए हैं।
इन आरक्षित पदों पर उन पारा शिक्षकों की नियुक्ति होगी, जिनकी सेवा वैकेंसी निकालने की तिथि को न्यूनतम एवं लगातार दो साल की हो गई हो। साथ ही, विज्ञापन प्रकाशन की तिथि को कार्यरत हों।
अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि किसी जिले में विषम संख्या आने पर अतिरिक्त पद गैर पारा को देय होगा। शेष 50 प्रतिशत पदों पर सीधी नियुक्ति होगी। पारा एवं गैर पारा दोनों श्रेणी के अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा में सम्मिलित होना होगा।
बता दें कि पहली बार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कम वेतनमान में सहायक आचार्य के 50 हजार पद सृजित किए गए हैं। इनमें पहले चरण में 26,001 पदों पर नियुक्ति हो रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।