Move to Jagran APP

Ranchi Hindpiri Coronavirus: हिंदपीढ़ी इलाके की कोरोना जांच धीमी, बिगड़ सकते हैं हालात

Ranchi Hindpiri Coronavirus Red Zone Jharkhand अबतक रांची के हिंदपीढ़ी से कुल 72 मामले सामने आ चुके हैं। झारखंड में कोरोना का पहला केस भी इसी इलाके से‍ निकला था।

By Alok ShahiEdited By: Updated: Wed, 20 May 2020 10:55 PM (IST)
Ranchi Hindpiri Coronavirus: हिंदपीढ़ी इलाके की कोरोना जांच धीमी, बिगड़ सकते हैं हालात
रांची, [अमन मिश्रा]। राजधानी रांची में कोरोना के लिए हॉटस्पॉट बने हिंदपीढ़ी इलाके में संक्रमण की जांच धीमी पड़ गई है। पहले जहां एक दिन में 250 सैंपलों की जांच की जा रही थी, अब महज 20 से 25 सैंपलों की जांच की जा रही है। पहले के अनुपात में अब कुल जांच में हिंदपीढ़ी इलाके के एक चौथाई सैंपल तक की जांच नहीं हो रही। यहीं वजह है कि लगातार तेजी से हिंदपीढ़ी इलाके में संक्रमण फैलने के बाद अब स्थिति ठंडी पड़ गई। अब तक रांची में कुल 105 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, इसमें से 72 संक्रमित हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले हैं।

राज्य में पहला पॉजिटिव केस भी हिंदपीढ़ी इलाके से ही 31 मार्च को सामने आया था। मलेशिया से आयी जमाती महिला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। संक्रमण की पुष्टि के बाद अगले दिन कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर 40 सैंपल जांच के लिए लिये गए थे। दूसरा पॉजिटिव मामला आने के बाद पूरे इलाके में स्क्रीनिंग और जांच बढ़ा दी गई थी। उसके बाद लगातार स्क्रीनिंग कर मेडिकल की टीम 180 से 250 तक सैंपल का कलेक्शन कर रहे थे। वहीं मंगलवार को रिम्स में हिंदपीढ़ी इलाके महज 22 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें एक पॉजिटिव भी पाया गया। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देते हुए हिंदपीढ़ी में जांच बढ़ानी चाहिए। 

हिंदपीढ़ी इलाके में संक्रमण बरकरार

इधर, छिटपुट जांच के बाद भी मंगलवार को ही हिंदपीढ़ी इलाके के रहने वाले एक 53 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह दर्शाता है कि इलाके में अब भी संक्रमण बरकरार है। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण हिंदपीढ़ी इलाके की अच्छे तरह से स्क्रीनिंग नहीं की गई और ना ही पूरे हिंदपीढ़ी में सही पैमाने पर जांच के लिए सैंपल लिए गए। 

अब तक हिंदपीढ़ी से करीब 3400 सैंपल की हुई है जांच

हिंदपीढ़ी इलाके से जिला प्रशासन  व स्वास्थ्य विभाग की ओर से गठित मेडिकल टीम द्वारा बीते करीब डेढ़ महीनों में 2600 सैंपल लिए गए। वहीं कई लोगों को स्क्रीनिंग के बाद सैंपल कलेक्शन के लिए सीधा भी भेजा जा रहा था। रिम्स में भी इलाके के करीब 800 लोगों का सैंपल कलेक्शन कर जांच किया गया है। यानी लाख की आबादी वाले इलाके में अब तक 3400 सैंपलों की ही जांच की गई है। 

इन इलाकों से मिल चुके है कोरोना पॉजिटिव

हिंदपीढ़ी में सबसे ज्यादा संक्रमित मामले नाला रोड में मिले है। इसके अलावा कुर्बान चौक, भट्ठी चौक, लाह कोठी रोड, सैकेंड स्ट्रीट, निजाम नगर, मंटू चौक, ग्वाला टोली चौक से भी कोरोना के पॉजिटिव मामले निकल चुके है। 

कब कब हिंदपीढ़ी से निकले कितने मामले

  1. 31 मार्च - 1 मामला
  2. 6 अप्रैल - 1 मामला
  3. 8 अप्रैल - 6 मामला
  4. 11 अप्रैल - 1 मामला
  5. 13 अप्रैल - 3 मामला
  6. 14 अप्रैल - 2 मामला
  7. 15 अप्रैल - 1 मामला
  8. 17 अप्रैल - 3 मामला
  9. 18 अप्रैल - 1 मामला
  10. 19 अप्रैल - 3 मामला
  11. 20 अप्रैल - 1 मामला
  12. 22 अप्रैल - 3 मामला
  13. 23 अप्रैल - 6 मामला
  14. 24 अप्रैल - 2 मामला
  15. 25 अप्रैल - 4 मामला
  16. 26 अप्रैल - 7 मामला
  17. 27 अप्रैल - 8 मामला
  18. 28 अप्रैल - 2 मामला
  19. 29 अप्रैल - 1 मामला
  20. 30 अप्रैल - 2 मामला
  21. 1 मई - 2 मामला
  22. 5 मई - 8 मामला
  23. 6 मई - 1 मामला
  24. 11 मई - 1 मामला
  25. 13 मई - 1 मामला
  26. 19 मई - 1 मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।