Ranchi News: कब होगा कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर का उद्घाटन? निर्माण कार्य में आई तेजी, पढ़ें पूरा अपडेट
Ranchi Flyover News राजधानी रांची में निर्माणधीन कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर और मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर का निर्माण कार्य आने वाली 15 सितंबर तक पूरा हो जाएगा। इस संबध में राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने दोनों फ्लाइओवर का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य आने वाली 15 सितंबर तक पूरा करने की चेतावनी भी दी है।
राज्य ब्यूरो, रांची। राजधानी रांची को जल्द ही दो फ्लाईओवर मिलेंगे। इसका निर्माण कार्य तेज गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।
शुक्रवार को राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास तथा पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर तथा मेकान-सिरमटोली फ्लाईओवर का निरीक्षण कर कई आवश्यक निर्देश दिए।
प्रधान सचिन ने दिया ये निर्देश
प्रधान सचिव ने जुडको द्वारा निर्माणाधीन कांटाटोली-बहुबाजार फ्लाईओवर का निर्माण कार्य 15 सितंबर तक पूर्ण करने का निर्देश देते हुए वहां मौजूद निर्माण कंपनी और जुडको के संबंधित पदाधिकारियों को फटकार लगाई।उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर तक काम पूरा नहीं हुआ तो वे एक दिन का भी समय विस्तार नहीं देंगे और निर्माण कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि अधिकाधिक मशीन और मैनपावर लगाकर समय पर कार्य पूरा करें।
समय पर पूरा होगा काम
प्रधान सचिव ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के साथ-साथ पहुंच पथ का निर्माण भी तेज करें। सर्विस रोड का काम अविलंब शुरु करें ताकि आम लोगों को परेशानी नहीं हो। सर्विस रोड के साथ-साथ दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाएं ताकि रात्रि में कोई दुर्घटना नहीं हो।समय पर कार्य पूरा करने के लिए मैनपावर और मशीन बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि दूसरे विभागों के साथ कोई समस्या आ रही है तो इसकी जानकारी दें ताकि अविलंब समाधान हो।जुडको अपने स्तर से निर्माण कंपनी को एक माह के अंदर कार्य पूरा करने संबंधी नोटिस जारी करे। एक माह में कार्य पूर्ण नहीं होगा तो निर्माण कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।