Move to Jagran APP

Land Scam Case: जमीन घोटाला मामले में तीसरे समन के बाद भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन, दिल्ली हुए रवाना

जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन से आज पूछताछ होनी थी। इसे लेकर ईडी ने मुख्यमंत्री को समन भेजा था लेकिन ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री कार्यालय से एक कर्मी शनिवार को पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा था। वहीं हेमंत सोरेन दिल्ली में राष्ट्रपति के रात्रि भोज का हवाला देकर ईडी से समय की मांग की है। उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री दिल्ली रवाना हो गए।

By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:41 PM (IST)
Hero Image
जमीन घोटाला मामले में तीसरे समन के बाद भी ईडी ऑफिस नहीं पहुंचे हेमंत सोरेन, दिल्ली हुए रवाना
राज्य ब्यूरो, रांची: जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के तीसरे समन पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। सूचना है कि मुख्यमंत्री ने ईडी से समय मांगा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय से एक कर्मी शनिवार को पत्र लेकर ईडी कार्यालय पहुंचा था। पत्र में क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने दिल्ली में व्यस्त कार्यक्रम व राष्ट्रपति के रात्रि भोज का हवाला देकर ईडी से समय मांगा है। वे शनिवार को उस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए।

हेमंत सोरेन ने ED के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती 

उन्होंने अपने पत्र में यह भी बताया है कि वे ईडी के अधिकार को चुनौती देने संबंधित याचिका सर्वोच्च न्यायालय में दाखिल कर रखी है।

अब सर्वोच्च न्यायालय से जो आदेश होगा उसके अनुरूप वे कार्य करेंगे। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह किया है कि न्यायालय ईडी को यह आदेश दे कि उनके विरुद्ध कोई पीड़क कार्रवाई नहीं करे।

इससे पहले ईडी ने मुख्यमंत्री को 14 अगस्त व 24 अगस्त को समन भेजकर कर पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों ही समन पर मुख्यमंत्री ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे।

उन्होंने पूर्व के दोनों ही समन के विरुद्ध ईडी को जो जवाब भेजा था, उसमें ईडी पर उन्होंने केंद्र के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया था।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि ईडी राज्य में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की साजिश रच रही है। ईडी जानबूझकर उन्हें समन कर रही है ताकि न सिर्फ उनकी, बल्कि झारखंड राज्य व यहां के लोगों की प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकें।

हमें एक साल से बनाया जा रहा निशाना- हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि उन्हें पिछले एक साल से निशाना बनाया जा रहा है। वह भी सिर्फ इसलिए, क्योंकि वे उस दल से आते हैं, जो केंद्र की सत्ता में नहीं है।

मुख्यमंत्री ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले ईडी ने उन्हें अवैध खनन मामले से जोड़ने की कोशिश की और अब जमीन घोटाले से जोड़ना चाहती है। वे ईडी को अपनी सभी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा भी दे चुके हैं।

जमीन घोटाले में अब तक 13 आरोपी को भेजा गया जेल

जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने अब तक 13 आरोपियों को जेल भेजा है। इनमें रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, कारोबारी विष्णु अग्रवाल, प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान शामिल हैं।

इसके अलावा सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, दिलीप कुमार घोष, अमित अग्रवाल, भरत प्रसाद व राजेश राय शामिल हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।