Ranchi: ED ऑफिस पहुंचे कांके निवासी ने रांची पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, ग्रामीण SP ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
Ranchi Land Scam जमीन घोटाले में हाल के दिनों में हुई ईडी की कार्रवाई के बाद रांची ही नहीं राज्य के विभिन्न जिलों में हुए जमीन विवाद फर्जीवाड़ा आदि की शिकायतें ईडी कार्यालय पहुंच रही हैं। शिकायतों का पहुंचना हर दिन जारी है।
By Dilip KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 26 Apr 2023 12:06 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: जमीन घोटाले में हाल के दिनों में हुई ईडी की कार्रवाई के बाद रांची ही नहीं, राज्य के विभिन्न जिलों में हुए जमीन विवाद, फर्जीवाड़ा आदि की शिकायतें ईडी कार्यालय पहुंच रही हैं। शिकायतों का पहुंचना हर दिन जारी है।
शिकायतकर्ता ने अधिकारियों पर लगाये गंभीर आरोप
अरसंडे निवासी रवींद्र राय भी सभी शिकायतकर्ताओं की तरह अपनी शिकायत लेकर ईडी कार्यालय पहुंचे थे। ईडी के सामने उन्होंने रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, जमीन कारोबारी पंकज सिंह, पूर्व डीसी, एलआरडीसी आदि पर गंभीर आरोप लगाए।
अधिकारियों पर जमीन हड़पने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी मिलीभगत से उनकी जमीन पर पंकज सिंह का कब्जा करवा रहे हैं, जबकि रसीद, म्यूटेशन उनके नाम पर है। पुलिस यह धमकाती है कि वह जमीन छोड़ दें। रवींद्र राय का आरोप है कि पुलिस ने उनपर गलत तरीके से एससी-एसटी एक्ट में केस भी करा दिया है।ग्रामीण एसपी ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने कहा कि रवींद्र राय ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि जिस जमीन पर विवाद का मामला है, उसमें दोनों तरफ से केस दर्ज कराया गया है। दोनों के केस को सही पाया गया है। उनका मामला कोर्ट में है।
उन्होंने आगे कहा कि घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में भी रवींद्र राय विवादित जमीन के पास सुरक्षा में तैनात युवक से मारपीट करते दिखे हैं। पुलिस की ओर से निष्पक्ष कार्रवाई हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।