Ranchi Land Scam: जमीन माफिया कमलेश के सहयोगियों को ED ने भेजा समन, आमने-सामने बिठाकर की जाएगी पूछताछ
जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी का एक्शन लगातार जारी है। बता दें कि पिछले छह दिनों से केंद्रीय जांच एजेंसी जमीन माफिया कमलेश कुमार की रिमांड पर पूछताछ जारी है। ईडी के सामने में कई और तथ्य सामने आए हैं। इसी संबध में जांच एजेंसी ने जमीन माफिया कमलेश के कई सहयोगियों को भी समन जारी किया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी पिछले छह दिनों से जमीन माफिया कमलेश कुमार (Land Scam Kamlesh Kumar) से रिमांड पर पूछताछ कर रही है।
ईडी ने पीएमएलए कोर्ट में उसे रविवार को प्रस्तुत किया था और आग्रह कर और पांच दिनों की रिमांड बढ़वाई है। ईडी ने कोर्ट में जानकारी दी है कि कमलेश से पूछताछ में कई नए तथ्य आए हैं, जिसका सत्यापन चल रहा है।
कमलेश के सामने की जाएगी पूछताछ
जमीन के धंधे में कमलेश के कई सहयोगियों को भी समन किया गया है। उनसे कमलेश के सामने बैठाकर इसी हफ्ते पूछताछ की जानी है। ईडी किससे-किससे पूछताछ करने वाली है, उनका नाम अभी कोर्ट को नहीं दी है।केवल इतना ही बताया है कि कुछ लोगों को समन किया गया है, जिनसे पूछताछ होनी है। अब तक कांके क्षेत्र के कई ग्रामीणों से ईडी पूछताछ कर चुकी है। ईडी कमलेश के सामने कांके के अंचलाधिकारी जय कुमार राम को भी बैठाकर पूछताछ करने वाली है।
दोनों से 21 जून की ईडी की छापेमारी के दिन एनआइसी से म्यूटेशन का डेटा मिटाने के मामले में पूछताछ होनी है। उनसे यह भी पूछा जाना है कि आदिवासी, भुईहरी, गैर मजरूआ जमीन का फर्जी दस्तावेज बनाने में किसका-किसका साथ मिला और इसके एवज में कितने रुपयों का वारा-न्यारा हुआ।
कांके रिसार्ट के मालिक ब्रजेश कुमार सिंह उर्फ बीके सिंह से भी ईडी पूछताछ करने वाली है। बीके सिंह के विरुद्ध कांके अंचल क्षेत्र के कई ग्रामीणों ने भी ईडी में शिकायत की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।