Ranchi Land Scam: 'मैं पहले ही बता चुका हूं...', ED से पूछताछ में CM सोरेन ने कही थी ये बात; फिर भी भेज दिया समन
जमीन घोटाला मामले में ईडी के नौवें समन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अब तक जवाब नहीं मिला है। ईडी ने समन जारी कर मुख्यमंत्री से 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि व जगह निर्धारित कर बताने को कहा है। हालांकि हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी की पूछताछ के दिन मौखिक रूप से ईडी को बता दिया था।
राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी के नौवें समन पर मुख्यमंत्री का अब तक जवाब नहीं मिला है। ईडी ने समन जारी कर मुख्यमंत्री से 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि व जगह निर्धारित कर बताने को कहा है।
हालांकि, मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी की पूछताछ के दिन मौखिक रूप से ईडी को बता दिया था कि वे मार्च तक व्यस्त हैं। अगर उनसे पूछताछ ही करनी है तो मार्च के बाद संभव हो पाएगा।
ईडी ने मुख्यमंत्री की मौखिक जानकारी को नजरंदाज करते हुए समन कर दिया है और इसी माह पूछताछ के लिए एक तिथि निर्धारित कर बताने को कहा है। ईडी को सीएम के जवाब का इंतजार है।
20 जनवरी को पूरी नहीं हो सकी थी ईडी की पूछताछ
पूर्व के आठ समन के बाद मुख्यमंत्री ने 20 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास में ही ईडी को पूछताछ के लिए बुलाया था। करीब सात घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने सीएम से कहा था कि उनकी पूछताछ पूरी नहीं हो सकी है, इसलिए वे एक बार और पूछताछ करेंगे।
ईडी ने उनसे जिस जमीन की खरीद-बिक्री अवैध तरीके से किए जाने का आरोप सीएम पर लगाया था, उसे सीएम ने खारिज कर दिया था और उक्त जमीन को लेकर अनभिज्ञता जताई थी। इसपर ईडी ने पुख्ता सबूत होने व उसे कोर्ट में प्रस्तुत करने की बात कही थी।
अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है ईडी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी अब तक दो बार पूछताछ कर चुकी है। पहली बार ईडी ने अवैध पत्थर खनन मामले में 17 नवंबर 2022 को करीब नौ घंटे की पूछताछ की थी। इस पूछताछ के दौरान ईडी ने उनसे उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी मांगा था।
इसके बाद ईडी ने उन्हें जमीन घोटाले में समन किया तो सीएम ने सात समन तक ईडी के सामने उपस्थित होने से इनकार किया और ईडी पर केंद्र के इशारे पर काम करने व लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया। आठवें समन पर वे पूछताछ को तैयार हुए। इसके बाद दूसरी बार उनसे जमीन घोटाला मामले में 20 जनवरी को पूछताछ हुई है।ये भी पढ़ें: चमत्कार! घरवालों ने कर दिया था अंतिम संस्कार, 15 साल बाद वापस लौट आया शख्स; जब परिवार ने देखा तो...
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyay Yatra को लेकर झारखंड में तैयारी तेज, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद संभाला मोर्चा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।ये भी पढ़ें: राहुल गांधी की Bharat Jodo Nyay Yatra को लेकर झारखंड में तैयारी तेज, कांग्रेस अध्यक्ष ने खुद संभाला मोर्चा