Ranchi Liquor Scam: शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी ED ने की दिनभर की पूछताछ, 34 ठिकानों पर हुई थी छापेमारी
रांची में जमीन बालू व शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज ECIR में ईडी की जांच तेज है। इसी सिलसिले में शनिवार को ईडी ने देवघर के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से दिनभर पूछताछ की। ईडी ने उसे इस हिदायत के साथ पूछताछ कर छोड़ा है कि वह अपनी कंपनी के आय-व्यय बैंकिंग लेन-देन चल-अचल संपत्ति के कागजात के साथ ईडी कार्यालय पहुंचें।
By Dilip KumarEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Sun, 27 Aug 2023 01:38 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: रांची में जमीन, बालू व शराब घोटाला मामले में मनी लांड्रिंग के तहत दर्ज ECIR में ईडी की जांच तेज है। इसी सिलसिले में शनिवार को ईडी ने देवघर के शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी से दिनभर पूछताछ की।
ईडी ने उसे इस हिदायत के साथ पूछताछ कर छोड़ा है कि वह अपनी कंपनी के आय-व्यय, बैंकिंग लेन-देन, चल-अचल संपत्ति के कागजात के साथ ईडी कार्यालय पहुंचें।ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में 34 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। उन ठिकानों में योगेंद्र तिवारी के देवघर स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने स्थित गोदाम, बोम्पास टाउन स्थित डॉ. राजीव पांडेय अस्पताल के पास स्थित आवास, हरमू हाउसिंग कालोनी के डी-2 स्थित मेसर्स संथाल परगना बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड व जामताड़ा के दो ठिकाने भी शामिल थे।
दूसरी मंजिल पर भी है ठिकाना
जामताड़ा के मिहिजाम में स्टेशन रोड स्थित आवास के अलावा वहीं पर SBI बिल्डिंग के दूसरी मंजिल पर भी योगेंद्र तिवारी का ठिकाना है।ईडी को सभी ठिकानों से जमीन, बालू व शराब के धंधे से संबंधित कई महत्वपूर्ण कागजात मिले हैं, जिसके आधार पर ही तिवारी को शनिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
इसलिए ईडी के हाथ नहीं लगी नकदी
ईडी सूत्रों की मानें तो योगेंद्र तिवारी पहले ही सतर्क हो गया था, यही वजह है कि ईडी के हाथ नकदी नहीं लगे। गत वर्ष प्रेम प्रकाश की गिरफ्तारी व उसके ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ही शराब के धंधे का बड़ा लिंक मिला था।
वह लिंक सीधे योगेंद्र तिवारी तक पहुंचा था। उसके बाद से ही योगेंद्र तिवारी सतर्क हो गया था, क्योंकि उसे पता चल गया था कि आज नहीं तो कल ईडीउस तक पहुंचेगी जरूर। उसने उसी समय से निजी जासूसों के माध्यम से ईडी के अधिकारियों की जासूसी शुरू करवा दी थी।ईडी की जांच में भी इसका खुलासा हो चुका है। ईडी सभी बिंदुओं पर योगेंद्र तिवारी से प्रारंभिक पूछताछ की है, कागजात आने के बाद विस्तृत पूछताछ करेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।