यात्रीगण ध्यान दें: तीन जनवरी तक बदले रास्ते से होकर चलेगी रांची-एलटीटी एक्सप्रेस, जानें किन और ट्रेनों का बदला गया रूट
Jharkhand News उत्तर मध्य रेलवे के तहत चल रहे विकास कार्यों को देखते हुए रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस के रूट को बदल दिया गया है। इसके चलते इनके आगमन और प्रस्थान के समय में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत चल रहे विकास कार्य के लिए इसे ब्लॉक कर दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 29 Nov 2023 09:53 AM (IST)
जागरण संवाददाता, रांची। उत्तर मध्य रेलवे के तहत चल रहे विकास कार्यों के कारण ट्रेन संख्या-18609 रांची-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार से तीन जनवरी, 2024 तक परिवर्तित मार्ग पंडित दीन दयाल उपाध्याय-मिर्जापुर-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण संबंधित ट्रेन का आगमन प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 10:28 बजे व प्रस्थान 10:30 बजे होगा।
लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस का भी बदला मार्ग
ट्रेन संख्या-18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस ट्रेन एक दिसंबर से पांच जनवरी, 2024 तक अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-मिर्जापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होकर चलेगी। मार्ग परिवर्तन होने के कारण संबंधित ट्रेन का आगमन प्रयागराज स्टेशन के स्थान पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर आगमन 16:00 बजे व प्रस्थान 16:02 बजे होगा।
ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव
दक्षिण-मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल के अंतर्गत विकास कार्य के लिए ब्लाॅक लिया जाएगा। इसे लेकर कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।13351 धनबाद – अल्लपुजा 28 नवंबर से 3 दिसंबर तक परिवर्तित मार्ग निडदवोलु, भीमवरम टाउन, गुड़ीवाड़ा, विजयवाड़ा होकर चलेगी। ट्रेन का ताडेपल्लीगुडेम तथा एलुरु स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
12835 हटिया- सर एम विश्वईश्वरैया, बेंगलुरु एक्सप्रेस 28 नवंबर एवं 3 दिसंबर को निडदवोलु – भीमवरम टाउन – गुडिवाड़ा – विजयवाड़ा होकर चलेगी।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।