Move to Jagran APP

Ranchi: धर्म छिपाकर की थी शादी, मतांतरण के दबाव पर किशोरी ने की आत्महत्या

गुरुवार को पूजा के पिता सोनू राम ने पूजा की आत्महत्या के लिए गोलू अंसारी को जिम्मेदार बताते खलारी थाना को लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया है कि गोलू ने अपना धर्म छिपाकर दो वर्ष पूर्व उसकी बेटी पूजा से शादी की थी।

By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Fri, 02 Jun 2023 07:46 AM (IST)
Hero Image
Ranchi: धर्म छिपाकर की थी शादी, मतांतरण के दबाव पर किशोरी ने की आत्महत्या
खलारी (रांची), जागरण संवाददाता। रांची के खलारी थाना में एक नाबालिग किशोरी ने अपने मुस्लिम पति द्वारा मतांतरण का दबाव दिए जाने पर आत्महत्या कर ली। गांव में लड़की ने जब आत्महत्या की तो उसके माता पिता और आरोपित पति गोलू अंसारी भी वहां मौजूद था। परिवार के लोग पूजा को फांसी के फंदे से उतारकर स्थानीय सीसीएल के सेंट्रल अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत बताया गया।

सूचना पाकर खलारी थाना की पुलिस भी वहां पहुंची और गोलू को हिरासत में लिया। गुरुवार को पूजा के पिता सोनू राम ने पूजा की आत्महत्या के लिए गोलू अंसारी को जिम्मेदार बताते खलारी थाना को लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया है कि गोलू ने अपना धर्म छिपाकर दो वर्ष पूर्व उसकी बेटी पूजा से शादी की थी। इसके बाद पूजा पर मतांतरण के लिए दबाव बना रहा था।

पूजा का एक साल का बेटा भी है। वह एक सप्ताह से काफी परेशान थी। गोलू ने ही उसे आत्महत्या के लिए उकसाया है। खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम ने बताया कि गोलू के स्कूल सर्टिफिकेट और आधार कार्ड के अनुसार वह नाबालिग है। किशोरी के पिता के लिखित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के पास भेज दिया गया, जहां से उसे बाल सुधार गृह में भेज दिया जाएगा।

थानाप्रभारी ने बताया कि लड़की के मेडिकल जांच से उसकी उम्र का पता किया जाएगा। पूजा के पिता ने अपने आवेदन में बेटी की उम्र 17 साल और उसके प्रेमी गोलू अंसारी की उम्र 22 साल बताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खलारी के विहिप सह बजरंग दल नेता विनोद विश्वकर्मा ने इस मामले को लव जिहाद का मामला बताते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।