Ranchi News: रांची में जिस वक्त पानी की सप्लाई होगी, उस समय इलाके में काट दी जाएगी बिजली, ये है बड़ी वजह
Ranchi News रांची शहर के इलाके में जिस वक्त पानी की सप्लाई होगी उस समय इलाके में बिजली काट दी जाएगी। यह फैसला रांची नगर निगम में हुए बैठक में लिया गया है। इस फैसले के पीछे क्या है वजह जानिए...
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2022 09:16 AM (IST)
रांची, जासं। Ranchi News झारखंड का राजधानी रांची शहर में पानी की समस्या को दूर करने के लिए रांची नगर निगम में बैठक हुई। बैठक में अपर नगर आयुक्त,जुडको,एलएनटी,नागाजुर्ना के अधिकारी,उपमहापौर और वार्ड पार्षद शामिल हुए। बैठक में फैसला लिया गया कि जिस इलाके में पानी का सप्लाई होता है उस इलाके में हर घर में पानी नहीं पहुंच पाता है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि लोग मोटर लगाकर ज्यादा से ज्यादा पानी अपने घरों में रख लेते हैं। इसे रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अब शहर में जिस इलाके में पानी की सप्लाई होगी उस इलाके में बिजली काट दी जाएगी ताकि लोग मोटर का इस्तेमाल नहीं कर पाएं।
अपर नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि शहर में हर घर में पानी सप्लाई का कनेक्शन होना चाहिए। एक भी घर बचना नहीं चाहिए। बैठक के वार्ड पार्षदों ने अपनी बात रखी और कहा कि शहर में कई सालों से पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसके बाद भी कई वार्ड में पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं हो पाया है। इस पर निर्णय हुआ कि 25 अप्रैल से वार्ड नंबर 3 से लेकर 21 तक जहां जहां पाइप लाइन नहीं गया है, वहं पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। सभी लोगों को निशुल्क कनेक्शन दिया जाएगा।
जिस घर में बोरिंग होगा उसे भी लेना होगा कनेक्शन, नहीं तो जब्त कर लिया जाएगा मोटर
नगर निगम का कहना है कि जिस घर में बोरिंग हुआ है, उन्हें भी पानी का कनेक्शन लेना होगा। अगर किसी के द्वारा पानी का कनेक्शन नहीं लिया जाता है और इसकी जानकारी नगर निगम को मिलेगी तो उस घर का मोटर जब्त कर लिया जाएगा। इसके अलावा देखा गया है कि जिस इलाके में पाइप लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है, उस इलाका का सड़क खोद कर उसे ठीक नहीं किया जा रहा है। ढलाई किया भी जा रहा है तो दो इंच का हो रहा है, जबकि ढलाई छह इंच का करना है। नगर निगम उन इलाकों में जाकर इसकी जांच करेगा। नगर निगम ने जुडको के जीएम को भी आदेश दिया है कि इसका सत्यापन करें और इसे ठीक करें।
सरकार के आदेश के बाद बिना होल्डिंग नंबर वालों पर होगा फैसला
रांची नगर निगम का कहना है कि शहर में हजारों घर ऐसे हैं जिनका होल्डिंग नंबर नहीं है। किसी ने होल्डिंग नहीं लिया है तो किसी का पेपर नहीं होने की वजह से होल्डिंग नहीं दिया गया है। एचईसी इलाके में ज्यादातर घरों का होल्डिंग नंबर नहीं है। इस पर नगर निगम सरकार से आदेश लेगा कि उन लोगों को पानी का कनेक्शन किस हाल पर मिलेगा।
क्या क्या है महत्वपूर्ण आदेश...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों को कनेक्शन लेना होगा जो कि निशुल्क दिया जाएगा।
- जुडको,एलएनटी और जिंदल के कर्मचारी वार्ड पार्षद के साथ मिलकर पाइप लाइन बिछाने और कनेक्शन देने क काम करेंगे ताकि किसी को परेशानी नहीं हो पाए।
- सभी पार्षद अपने अपने इलाकों में रहने वाले लोगों को कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
- सभी एजेंसी जल संयोजन हो जाने के बाद मरम्मत का काम बेहतर तरीके से करेंगे।
- एनएचएआई को आदेश दिया गया है कि जिस इलाके में एनओसी की वजह से काम नहीं हो पा रहा है उस इलाके का एनओसी तुरंत दें।
- जिस घर में कनेक्शन नहीं होगा और वहां पानी की व्यवस्था होगी तो उस घर को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना वसूला जाएगा।
- पेयजल और स्वछता विभाग को निर्देश दिया गया है कि वार्ड में पानी की गुणवत्ता की जांच करें और सुधार लाएं।
- पेयजल और स्वछता विभाग को आदेश दिय गया है कि जिस इलाके में पानी का सप्लाई होगा उस इलाके में पानी देते समय बिजली काट दी जाए। इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित करें।