Move to Jagran APP

रांची में 12 घंटे No Entry : सीएम के कार्यक्रम को लेकर सख्ती, इन जगहों पर ही मिलेगी पार्किंग

रांची में आज सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। आज शहर के मोरहाबादी मैदान में अबुआ आवास योजना एवं लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम व झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ होना है। ऐसे में शहर में यातायात व्‍यवस्‍था के सुगम संचालन के लिए यह फैसला लिया गया है।

By prince kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 21 Feb 2024 09:08 AM (IST)
Hero Image
शहर में सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक।
जागरण संवाददाता, रांची। अबुआ आवास योजना एवं लाभार्थियों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण कार्यक्रम व झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना का शुभारंभ मोरहाबादी मैदान में बुधवार को होना है। इसे लेकर जिला के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं विधि-व्यवस्था देखने के लिए मोरहाबादी मैदान पहुंच कर जायजा लिया गया।

यहां होगी पार्किंग की व्यवस्था

  •  गुमला और लोहरदगा से आये दर्शकों व लाभुकों का बस तुपुदाना, बिरसा चौक, सेटेलाइट, अरगोड़ा, हरमू, सहजानन्द चौक, किशोरगंज चौक होते हुए रांची कालेज स्टेडियम के पास दर्शकों व लाभुकों को ड्राप कर रांची यूनिवर्सिटी ग्राउंड निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्किंग करेंगे।
  •  अनगड़ा, खेलारी, लापुंग, राहे, सिल्ली एवं सोनाहातु के दर्शकों व लाभुकों का बस करमटोली के पास दर्शकों व लाभुकों को ड्राप कर डीआईजी मैदान और पुलिस लाइन, कांके रोड, रांची निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्किंग करेंगे।
  •  रांची के बेड़ो, बुंडू, बुढ़मू, चान्हों और इटकी के दर्शकों, लाभूकों का बस राम मंदिर के पास दर्शकों, लाभुकों को ड्राप कर रांची यूनिवर्सिटी निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्किंग करेंगे।
  •  रांची के मांडर, नामकुम, रातु, कांके एवं तमाड़ के दर्शकों, लाभुकों का बस सिद्ध-कान्हू पार्क के पास दर्शकों, लाभुकों को ड्राप कर सहजानन्द चौक के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्किंग करेंगे।

यहां वाहनों का परिचालन रहेगा बंद

  •  करमटोली चौक से उपायुक्त आवास की ओर कार्यक्रम में भाग लेने वाले वीआइपी. मीडिया, वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रयोग में लाये जाने वाले वाहनों को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
  •  मान्या पैलेस के तरफ से स्टेट गेस्ट हाउस के तरफ सामान्य परिचालन वर्जित रहेगा। सभी आम जनता सरनाटोली होकर अपने गंतव्य स्थान जाएंगे।
  •  मुख्यमंत्री एटीआई मोड़ से रणधीर वर्मा होते हुए एसएसपी आवास चौक, उपायुक्त आवास मोड़, राजकीय गेस्ट हाउस से बाएं मुड़कर वीवीआईपी. प्रवेश द्वार मंच तक जाऐंगे। उनके वाहनों की पार्किंग मुख्य मंच के पीछे बने पार्किंग स्थल पर की जाएगी।
  •  स्टेट गेस्ट हाउस मोड से वीवीआइपी प्रवेश द्वार की तरफ जाने वाली पूर्वी लेन पर सिर्फ मुख्यमंत्री का कारकेड व वाहनों का प्रवेश होगा।
  •  स्टेट गेस्ट हाउस के सामने पश्चिम वाली लेन से सिर्फ पदाधिकारियों के वाहन नीलांबर-पीतांबर (ऑक्सीजन पार्क) के सामने बने पार्किंग स्थल तक जा सकेंगे।

इन सड़कों पर वाहनों का प्रवेश वर्जित

  •  रांची कालेज मोड़ के पास इस मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  •  सिद्ध कान्हू पार्क मोड़ मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिवालन वर्जित रहेगा।
  •  ट्राईबल रिसर्च इंन्स्टीच्यूट मोड इस मार्ग से कार्यक्रम में भाग लेने वाले पासधारी वाहनों का प्रवेश होगा। सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  एटीआई मोड़ इस मार्ग पर सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
  •  उपायुक्त आवास की तरफ से मोरहाबादी जाने वाला मार्ग) इस मार्ग पर सिर्फ वीआईपी/ पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों का प्रवेश होगा।
  •  दीनदयाल नगर की तरफ से उपायुक्त आवास होकर मोरहाबादी जाने का मार्ग इस मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  उपायुक्त आवास से आगे मोड़ इस मार्ग पर सिर्फ वीआइपी पदाधिकारियों एवं मीडियाकर्मियों के गाड़ियों का प्रवेश होगा।
  •  शिबू सोरेन आवास के बगल वाले मार्ग इस मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  आर्मी मैदान के सामने इस मार्ग पर कार्यक्रम में भाग लेने बाले पदाधिकारियों, मीडियाकर्मियों के वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  सब्जी बाजार मोड़ इस मार्ग पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले पदाधिकारियों, लाभुकों एवं पासधारी वाहनों का प्रवेश होगा।
  •  मोरहाबादी मंदिर के बगल वाला मार्ग इस मार्ग से कार्यक्रम में भाग लेने वाले पासधारी वाहनों का प्रवेश होगा। सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  बिजली ऑफिस के बगल ट्रांसफार्मर मोड़ इस मार्ग पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले पासधारी वाहन, लाभुकों के वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  मान्या पैलेस के सामने इस मार्ग पर पासधारी वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  रजिस्ट्री ऑफिस के सामने कट इस मार्ग पर आम नागरिकों के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  रजिस्ट्री ऑफिस से मोरहाबादी मैदान की तरफ जाने वाला रास्ता इस मार्ग पर आम नागरिकों के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
  •  स्टेट गेस्ट हाउस के बगल दीनदयाल नगर के तरफ से आने वाले मार्ग इस मार्ग पर आम नागरिकों के वाहनों का प्रवेश वर्जित किया गया है।
रांची शहर की ओर आने वाली सड़कों से कार्यक्रम में भाग लेने वाली बसों को छोडकर सुबह आठ बजे से लेकर रात आठ बजे तक भारी मालवाहक वाहन विभिन्न मार्गों के सामने अंकित स्थान तक ही आ सकेंगे

1. चाईबासा, खूंटी से रांची: तुपुदाना चौक तक

2. गुमला, सिमडेगा, पलामू लोहरदगा से रांची: तिलता चौक तक

3 . जमशेदपुर सरायकेला से रांची: रामपुर चौक तक

4. हजारीबाग रोड से रांची: नेवरी चौक तक।

यह भी पढ़ें: झारखंड में अब मछली पालकों को चंपई सरकार की सौगात, वेद व्यास आवास योजना के तहत मिलेगा पक्का घर; यहां करें आवेदन

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 4th Test: स्‍टेडियम में खिलाड़ियों के हर एक कदम पर होगी पैनी नजर, 40 कैमरों से होगा मैच का कवरेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।