Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Ranchi News: जमीन माफिया कमलेश कुमार को जेल से रिमांड पर ले गई ED, शुरू की पूछताछ

Jharkhand News जमीन घोटाला मामले में 26 जुलाई को गिरफ्तार किए गए भू-माफिया कमलेश कुमार को ईडी ने बुधवार सुबह रिमांड पर लिया है। कमलेश को 27 जुलाई को पीएमएलए कोर्ट में प्रस्‍तुत किया गया था। जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। ईडी को पांच दिनों तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अनुमति मिली है।

By Dilip Kumar Edited By: Prateek Jain Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:47 PM (IST)
Hero Image
जमीन माफिया कमलेश कुमार को ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह रिमांड पर ले लिया है।

राज्य ब्यूरो, रांची। जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार जमीन माफिया कमलेश कुमार को ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह रिमांड पर ले लिया है। उससे रिमांड पर पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति मिली है।

ईडी की टीम ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है, उसपर कांके क्षेत्र में आदिवासी व सरकारी प्रकृति की भूमि को जेनरल बनाकर बेचने का आरोप है। ईडी उससे उन सभी जमीन के कागजात को दिखाकर उसके बारे में कमलेश से पूछताछ कर रही है, जिसकी उसने खरीद-बिक्री की है।

सहयोगियों की जानकारी लेगी ईडी

कमलेश को ईडी ने 26 जुलाई की रात करीब आठ बजे गिरफ्तार किया था। उसे 27 जुलाई को पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया था। यहां कोर्ट के आदेश पर उसे रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया गया था।

पीएमएलए कोर्ट से ईडी को कमलेश से रिमांड पर पांच दिनों तक पूछताछ की अनुमति मिली थी। उसके आधार पर ही ईडी ने उसे रिमांड पर लिया है। अब ईडी उससे उसके सहयोगियों के बारे में भी जानकारी लेगी। सहयोगियों को भी समन कर ईडी पूछताछ के लिए बुला सकती है।

एक करोड़ रुपये नकदी व 100 कारतूस का हिसाब ले रही ईडी

कमलेश के कांके रोड चांदनी चौक के समीप एस्टर ग्रीन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 603 सी में ईडी ने 21 जून को छापेमारी की थी। इस छापेमारी में वहां से ईडी को एक करोड़ रुपये नकदी के अलावा 100 कारतूस भी मिले थे।

ईडी अब उससे बरामद एक करोड़ रुपये नकदी व 100 कारतूस का हिसाब ले रही है। कमलेश ने अब तक रुपयों के स्रोत की जानकारी ईडी को नहीं दी है।

यह भी पढ़ें - 

CM हेमंत सोरेन से मिले सरयू राय, स्वास्थ्य मंत्री पर लगा दिया गंभीर आरोप; कर दी कार्रवाई की मांग

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर BJP ने कसी कमर, दिग्गज नेताओं के कंधों पर जीत की जिम्मेदारी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर