झारखंड में बिजली हुई महंगी, अब प्रति यूनिट इतनी करनी होगी जेब ढीली; 400 यूनिट तक खपत पर मिलेगी रियायत
झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं को जेब ढीली करनी पड़ सकती है। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए बिजली दर प्रति यूनिट 2.35 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव जारी किया है। वर्तमान में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं नए दर में यह बढ़कर 8.60 रुपये प्रति यूनिट हो जाएगा।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Fri, 15 Sep 2023 09:30 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची: राज्य के बिजली उपभोक्ताओं की जेब हल्की हो सकती है। झारखंड राज्य बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली दर प्रति यूनिट 2.35 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है।
मौजूदा समय में शहरी घरेलू उपभोक्ताओं को 6.25 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना पड़ता है। हालांकि, अब नए दर में बढ़ाकर 8.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। यह दर 400 यूनिट से अधिक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं पर लागू होगा।
400 यूनिट मासिक तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं का दर 7.60 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है। इसे लेकर झारखंड बिजली वितरण निगम ने टैरिफ पीटिशन जारी कर आम जनता से आपत्ति मांगी है।
श्रेणी वर्तमान दर वर्तमान फिक्सड चार्ज(मासिक) प्रस्तावित दर प्रस्तावित फिक्सड चार्ज(/किवा) घरेलू (ग्रामीण 400 यूनिट तक) 5.75 20 7.00 75
घरेलू (ग्रामीण 400 यूनिट से अधिक) 5.75 20 8.00 75घरेलू (अरबन 400 यूनिट तक) 6.25 75 7.60 100घरेलू (अरबन 400 यूनिट से अधिक) 6.25 75 8.60 100
घरेलू (एचटी) 6.00 100 8.60 100 केवीए/माहकॉमर्शियल (रूरल 400 यूनिट तक) 5.75 50 7.25 200कॉमर्शियल (रूरल 400 यूनिट से अधिक) 6.75 50 8.25 200
कॉमर्शियल (अरबन 400 यूनिट तक) 6.00 100 8.00 250कॉमर्शियल (अरबन 400 यूनिट से अधिक) 6.00 100 9.00 250 सिंचाई 5.00 20/एचपी 8.00 50/एचपी
एलटीआइएस 5.75/केवीएएच 100/केवीए 9.00 /केवीएएच 300/केवीएएचटीएस (11 से 132 केवी तक) 5.50/केवीएएच 350/केवीए 9.50/केवीएएच 550/केवीएनोट: 2023-2024 टैरिफ प्रस्ताव (प्रति यूनिट दर)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।