Ranchi: फैजान ने टेलीग्राम व इंस्टाग्राम पर चला रहा था ISIS की विचारधारा से जुड़े ग्रुप, NIA की चार्जशीट में खुलासा
Jharkhand News राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के झारखंड के मुख्य आरोपित फैजान अंसारी उर्फ फैज के विरुद्ध सोमवार को रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है। मूल रूप से लोहरदगा का रहने वाला फैजान उर्फ फैज गत वर्ष 20 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था।
राज्य ब्यूरो, रांची। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट आफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) के झारखंड के मुख्य आरोपित फैजान अंसारी उर्फ फैज के विरुद्ध सोमवार को रांची स्थित एनआईए की विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है।
मूल रूप से लोहरदगा का रहने वाला फैजान उर्फ फैज गत वर्ष 20 जुलाई 2023 को गिरफ्तार किया गया था। उसका साथी मध्य प्रदेश के रतलाम का उमर बहादुर उर्फ राहुल सेन सितंबर महीने में पकड़ा गया था। दोनों आतंकी संगठन आईएसआईएस के सदस्य हैं।
फैजान लोगों में भय और आतंक पैदा करने, भारत की सुरक्षा के साथ-साथ इसके धर्मनिरपेक्षता, एकता, अखंडता व संप्रभुता को भंग करने की कोशिश में जुटा था, उसने शासन की लोकतांत्रिक प्रणाली को खतरे में डालने के इरादे से संगठन की गैरकानूनी गतिविधियों को आगे बढ़ाने की साजिश रची थी। वह देश में हिंसक वारदात को अंजाम देने वाला था। इसके लिए उसने आईएसआईएस के नेता के प्रति निष्ठा की शपथ ली थी।
गौरतलब है कि आईएसआईएस को इस्लामिक स्टेट (आईएस), इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवंत (आईएसआईएल), दाएश, इस्लामिक स्टेट इन खुरासान प्रोविंस (आईएसकेपी),आईएसआईएस विलायत खोरासन, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड शाम खुरासान (आईएसआईएस-के) के नाम से भी जाना जाता है। आईएसआईएस-के पूरे भारत में आतंक फैलाने के लिए विभिन्न माड्यूल के माध्यम से काम कर रहा है।
टेलीग्राम व इंस्टाग्राम पर बना रखा था ISIS का साइबर समूह
आतंकी फैजान उर्फ फैज आतंकी संगठन आईएसआईएस से युवाओं को जोड़ने की कोशिश कर रहा था। इसके लिए उसने टेलीग्राम व इंस्टाग्राम पर इस आतंकी संगठन का साइबर समूह बना रखा था।वह युवाओं को प्रभावित करने के लिए वह आईएसआईएस पत्रिकाओं 'वायस ऑफ हिंद' और 'वायस ऑफ खुरासान' सहित आतंकवादी प्रचार सामग्री को उक्त साइबर समूह के माध्यम से संचालित कर रहा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।