Move to Jagran APP

Ranchi: फिल्म अभिनेत्री ने CM सोरेन से की मुलाकात, क्षेत्रीय भाषा में फिल्म बनाने समेत कई मुद्दे पर की बातचीत

CM हेमंत सोरेन से राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता नीतू चंद्रा ने शिष्टाचार मुलाकात की है। इस मौके पर उन्होंने फिल्मों के माध्यम से झारखंड के स्थानीय भाषाओं को आगे बढ़ाने राज्य के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की इच्छा जताई।

By Pradeep singhEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 19 Apr 2023 11:03 PM (IST)
Hero Image
फिल्म अभिनेत्री क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों का निर्माण करेंगी, मुख्यमंत्री ने सहयोग का दिया भरोसा।
राज्य ब्यूरो, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और फिल्म अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात में उन्होंने राज्य में फिल्म इंडस्ट्री के विकास की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया।

स्थानीय कलाकारों को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की जताई इच्छा

उन्होंने फिल्मों के माध्यम से झारखंड के स्थानीय और क्षेत्रीय भाषाओं को आगे बढ़ाने और यहां के खूबसूरत लोकेशंस पर फिल्मों की शूटिंग और स्थानीय कलाकारों को बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करने की इच्छा जताई।

संभावनाओं पर की चर्चा

उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि झारखंड में फिल्मों के जरिए यहां के अलग-अलग व्यवसायों को प्रमोट करने की काफी संभावनाएं हैं। वह इस क्षेत्र में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।

झारखंड और बिहार  के विभिन्न लोकेशंस पर बनाते हैं फिल्म

मुख्यमंत्री को नीतू चंद्रा ने बताया कि नितिन एन चंद्रा के साथ मिलकर पिछले 12 वर्षों से झारखंड-बिहार की पृष्ठभूमि पर और यहां के अलग-अलग लोकेशंस पर फिल्म बनाते आ रहे हैं।

झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म बनाने की योजना

इसी कड़ी में अब झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं में स्थानीय कलाकारों के साथ फिल्म बनाने की योजना है, जो अंग्रेजी सबटाइटल के साथ होगी ताकि यहां की कला-संस्कृति, परंपरा और अन्य विधाओं को देश -दुनिया के सामने दिखाया जा सके। मुख्यमंत्री ने उन्हें हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।