Jharkhand Election 2024: रांची के फेमस स्कूल से 1.14 करोड़ नकद बरामद, BJP नेता हिरासत में; देर रात चली छापामारी
Ranchi School Raid रांची के नामकुम के फेमस जीडी गोयनका स्कूल में डीएसपी के नेतृत्व में छापामारी की गई। इस छापामारी के दौरान 1.14 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। इस मामले में भाजपा नेता को हिरासत में लिया गया है। छापामारी बुधवार रात 12 बजे के आसपास की गई। इस दौरान भाजपा नेता के सैकड़ों समर्थक भी जुट गए।
जागरण संवाददाता, रांची। रांची के फेमस जीडी गोयनका स्कूल नामकुम में भारी पुलिस बल की छापामारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस मामले में भाजपा नेता को हिरासत में लिया गया। देर रात से ही पुलिस ने इस कार्रवाई की तैयारी पूरी कर रखी थी। स्कूल से 1.14 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से सभी लोग हैरान हैं।
रात 12 बजे स्कूल में छापामारी
रात करीब 12 बजे थाना प्रभारी को सूचना मिली कि सुबह होते ही स्कूल में छापामारी की जाएगी। इसके बाद थाना प्रभारी ने अपनी टीम को सतर्क कर दिया और सुबह तीन बजे रैप के जवान नामकुम थाना पहुंचे। लगभग चार बजे 100 से अधिक जवान स्कूल के पास पहुंच गए और परिसर को चारों ओर से घेर लिया। गार्ड से दरवाजा खुलवाया गया। स्कूल में किसी को प्रवेश करने नहीं दिया गया। सभी को गेट के बाहर ही रोका गया।
वरीय पुलिस अधिकारी थे छापेमारी में शामिल
करीब छह बजे पुलिस अधिकारी, जिसमें शहर के कई डीएसपी और थाना प्रभारी शामिल थे, वे सभी स्कूल पहुंचे। ग्रामीण और सिटी एसपी भी कार्रवाई में शामिल हुए। अधिकारियों ने स्कूल के प्रधानाचार्य के कार्यालय का ताला खुलवाकर सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद स्कूल के विभिन्न कमरों की तलाशी शुरू की। तलाशी ग्राउंड फ्लोर से सेकंड फ्लोर तक चली। हालांकि, कोई ठोस सुराग न मिलने पर वाइस प्रिंसिपल के कमरे का ताला भी खुलवाया गया।12 बजे पहुंचे इनकम टैक्स के अधिकारी
करीब 12 बजे इनकम टैक्स के अधिकारियों को बुलाया गया और जांच की प्रक्रिया तेज की गई। इसके बाद चुटिया साई कालोनी स्थित मदन सिंह के आवास पर भी पुलिस बल भेजा गया, लेकिन वहां से भी कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। इसी दौरान स्कूल परिसर में नकदी मिलने की जानकारी के बाद नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई।
मदन सिंह हिरासत में
करीब दस घंटे तक चली इस छापामारी के बाद शाम पांच बजे मदन सिंह को पुलिस हिरासत में ले लिया गया और थाना ले जाया गया। इस बीच मदन सिंह के समर्थक थाना के बाहर जुट गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। छापेमारी के दौरान संयोग से स्कूल में दीवाली की छुट्टी थी, इसलिए किसी छात्र की उपस्थिति नहीं थी।आवास और स्कूल के बाहर भीड़ जुटी
भाजपा नेता मदन सिंह के चुटिया स्थित साई कालोनी के आवास पर जब पुलिस पहुंची तो स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। इस अप्रत्याशित कार्रवाई को लेकर लोग अचरज में थे और चर्चा करने लगे। बाद में उन्हें पता चला कि यह आयकर विभाग की छापेमारी है। वहीं, स्कूल में भारी पुलिस बल की तैनाती देख आसपास के ग्रामीण भी वहां इकट्ठा हो गए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।