थाने में चोर के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर, मोबाइल चुराने वाले शख्स की पुलिस ने पीट-पीटकर कर दी हालत खराब; वीडियो वायरल
कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को भी नहीं है लेकिन झारखंड की राजधानी रांची के अलग-अलग थानों में पुलिसकर्मी बार-बार यही करते नजर आ रहे हैं। नया मामला बरियातू से सामने आया है जिसमें थाने का मुंशी मोबाइल चोरी के एक आरोपित की इस कदर पिटाई करता नजर आ रहा है जिसे देख किसी का भी दिल पसीज जाए।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 07 Dec 2023 09:30 AM (IST)
जासं, रांची। राजधानी के बरियातू थानेदार के चेंबर में एक चोर का हाथ पैर बांधकर जमकर धुनाई करने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास भी पहुंचा है। वरीय अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक युवक का हाथ पैर बांध दिया गया है।
थानेदार चोर की जमकर कर रहा पिटाई
एक पुलिसकर्मी युवक पर लगातार डंडा बरसा रहा है। युवक बार-बार छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन पुलिसकर्मी कुछ सुनने को तैयार नहीं है। जिस जगह पर युवक की धुनाई हो रही है, वह थाना प्रभारी का चेंबर है।
डंडा से पीटने वाला पुलिसकर्मी बरियातू थाना का मुंशी है। इस मामले में बरियातू थानेदार से जानकारी ली गई तो उनका कहना है कि यह पुराना वीडियो है, जो कि अभी वायरल हुआ है। इस मारपीट में उनका कोई हाथ नहीं है। उनके थानेदार बनने से पहले का वीडियो अभी सामने आया है।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
‘किसी भी आरोपित की पिटाई करना गलत’
पुलिस किसी भी आरोपित को पकड़ती है तो वह आरोपित के साथ मारपीट नहीं कर सकती है। हालांकि राजधानी के अलग-अलग थानों में आए दिन पुलिसकर्मियों के द्वारा मारपीट के मामले सामने आते हैं।कई बार पुलिसकर्मी सस्पेंड भी होते हैं, इसके बाद भी मारपीट की घटना में कोई कमी नहीं आती है। वरीय पुलिस अधिकारी का आदेश है कि थानेदार और अन्य पुलिसकर्मी थाना में विनम्रता से काम करें। आरोपित और पीड़ित की पिटाई नहीं की जाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।