ISIS के तीनों खूंखार आतंकियों को रिमांड पर लेगी रांची NIA, धार्मिक स्थलों पर बम विस्फोट का बना रहे थे प्लान
रांची एनआईए उन तीन खूंखार आतंकियों को रिमांड पर लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जिनकी गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने की है। इसी साल जुलाई के महीने में लोहरदगा से गिरफ्तार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के संदिग्ध आतंकी फैजान अंसारी उर्फ फैज के बारे में इनसे पूछताछ की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि इनका आपस में क्या कनेक्शन है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 04 Oct 2023 08:55 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हाथों गिरफ्तार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) के तीनों आतंकियों को रांची एनआईए रिमांड पर लेगी। इस बाबत जल्द ही एनआइए की एक टीम दिल्ली जाएगी। एनआईए की तैयारी तीनों को रिमांड पर लेने के बाद इसी वर्ष जुलाई में झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार फैजान से उनके रिश्ते खंगालने की है।
धार्मिक स्थलों पर आतंक मचाने का था पूरा प्लान
दिल्ली के जैतपुर से मोहम्मद शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा, लखनऊ से मोहम्मद रिजवान अशरफ और मुरादाबाद से गिरफ्तार मोहम्मद अरशद वारसी से सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी है। पूछताछ में यह स्पष्ट हो चुका है कि आतंकियों ने आने वाले त्योहारों में धमाके की तैयारी कर रखी थी।इस बाबत उन्होंने दिल्ली, अयोध्या सहित देश के कई महत्वपूर्ण स्थलों की रेकी कर रखी थी। इनके पास से धार्मिक स्थलों से संबंधित मानचित्र आदि भी मिले हैं, जहां ये बम प्लांट करने की योजना बना रहे थे। इससे पहले ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी भनक लग गई और वे पकड़े गए।
अरशद और शाहनवाज की फाइल फोटो।
यह भी पढ़ें: जॉब के लिए एग्जाम देने जा रहे दो इंजीनियरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, वैगनआर से जा टकराई बाइक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।#WATCH | Delhi Police Special Cell arrests three people including NIA's most wanted terrorist Shahnawaz alias Shafi Uzzama. Arrested terrorist Shahnawaz, was wanted in the Pune ISIS case. pic.twitter.com/zsskBN62Lu
— ANI (@ANI) October 2, 2023