वेश बदलकर हथियार खरीदने पहुंचे DSP, 45 हजार में तय हुआ था सौदा
रांची पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो पिस्टल तीन खाली मैग्जीन स्कूटर सहित कई हथियार बरामद हुए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह डेविड छोटू और मोजाहिद से हथियार लेता है और फिर उन्हें बेचता है। पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है । पुलिस प्रत्याशी के बारे में जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, रांची: कोतवाली थाना की पुलिस ने अवैध हथियार बेचने के आरोप में मो. राजन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कोतवाली इलाके में हथियार बेचने का काम कर रहा है।
सूचना के आधार पर डीएसपी प्रकाश सोय ने राजन से संपर्क किया और सादे लिबास में उसके पास हथियार खरीदने पहुंच गए। डीएसपी प्रकाश सोय से राजन ने 45 हजार रुपये में हथियार देने की बात कही। सौदा तय हो गया। इसके बाद कोतवाली डीएसपी को जैसे हथियार मिला तो पुलिस ने राजन को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से बरामद हुए हथियार
आरोपित के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, तीन खाली मैग्जीन, दो गोली, एक मोबाइल और एक स्कूटर बरामद किया है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह डेविड, छोटू और मोजाहिद से हथियार लेता है। इसके बाद बेचता है। अन्य तीनों आरोपितों के द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट किया जाता है।विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी से भी सप्लायर का संपर्क
पुलिस का कहना है कि विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी ने नामांकन किया है। इस मामले में राजन का मोबाइल खंगाला गया तो प्रत्याशी का एसएमएस देखा गया। उसमें पैसे का जिक्र था। पुलिस प्रत्याशी के घर गई तो प्रत्याशी पुलिस को देखते ही भड़क गया, लेकिन पुलिस ने प्रत्याशी के सामने राजन को खड़ा कर दिया गया तो प्रत्याशी शांत हो गया।
पुलिस का कहना है कि प्रत्याशी के बारे में जांच की जा रही है। प्रत्याशी के खिलाफ सबूत मिला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रत्याशी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। अन्य तीनों आरोपितों का जो नाम मिला है उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस द्वारा संभावित जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
चुनाव से पहले सक्रिय हुई पुलिस
झारखंड में आगामी 13 और 20 नवबंर को दो चरणो में मतदान किया जाना है। वहीं 23 नवंबर को नतीजे जारी होंगे, जिससे पहले पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। इसके साथ ही अवैध हथियारों की सप्लाई करने वालों पर भी एक्शन लिया जा रहा है
ये भी पढ़ें- Sharda Sinha Last Rite Live: पंचतत्व में विलीन हुईं बिहार की स्वर कोकिला, बेटे ने दी मुखाग्नि आरा में जलेबी खाने से 50 से अधिक लोग बीमार, फूड विभाग की टीम पहुंची; प्रशासन में हड़कंप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।