Jharkhand News: पिठौरिया में पुलिस के हाथ लगी कामयाबी, PLFI का उग्रवादी गिरफ्तार; पूछताछ में कबूली ये बात
पिठौरिया थाना क्षेत्र स्थित मुरैठा में रांची पुलिस ने छापेमारी कर एक पीएलएफआई के उग्रवादी सूरज महतो को गिरफ्तार किया और उसे जेल भेज दिया है। इस मामले में एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरैठा में कुछ उग्रवादी जुटे हुए हैं और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसको लेकर मुरैठा में छापेमारी अभियान चलाकर उग्रवादी को गिरफ्तार कर लिया।
जागरण संवाददाता, रांची। रांची पुलिस ने पिठौरिया थाना क्षेत्र स्थित मुरैठा में छापेमारी कर पीएलएफआई उग्रवादी सूरज महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरैठा में कुछ उग्रवादी एकजुट हुए हैं और आगजनी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। पिठौरिया थाना की पुलिस और क्यूआरटी की टीम द्वारा मुरैठा में छापेमारी किया गया।
पुलिस ने सूरज महतो को किया गिरफ्तार
पुलिस ने सूरज महतो को गिरफ्तार किया लेकिन एरिया कमांडर कृष्णा यादव, रंजन महतो और बब्लू गंझु फरार हो गए। पुलिस ने सूरज के पास से एक पिस्टल, 15 गोली, दो मोबाइल, नक्सली पर्चा और एक बैग बरामद किया है।पूछताछ में आरोपित सूरज ने बताया कि पिठौरिया और अन्य इलाकों में कई क्रशर कारोबारी और अन्य कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई थी। लेकिन उनके द्वारा रंगदारी नहीं दी जा रही था। इस वजह से क्रशर और कारोबारियों पर हमला करना था लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
रंगदारी नहीं देने पर एक मार्च को सांगा में क्रशर में हुई थी आगजनी
पुलिस का कहना कि पीएलएफआई के उग्रवादियों द्वारा एक मार्च को हकीम अंसारी के क्रशर में आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। सूरज ने पुलिस को बताया कि कारोबारी से पहले दस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गई थी। रंगदारी नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।लेकिन वह संगठन को पैसा नहीं दे रहा था। इस वजह से उसके क्रशर पर हमला किया गया था। क्रशर पर हमला करने के बाद कई कारोबारी से रंगदारी की मांग की गई थी। लेकिन ज्यादातर कारोबारी पैसा नहीं दे रहे हैं। इस वजह से एरिया कमांडर कृष्णा के आदेश पर कई जगहों पर हमला करने की तैयारी थी।हकीम के क्रशर पर हमला करने के दौरान कृष्णा मौजूद था। पुलिस का कहना है कि सूरज वर्ष 2019 से पीएलएफआई के लिए काम कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।