Jharkhand Crime: पुलिस के हाथ लगी कामयाबी! ब्राउन शुगर और अफीम की तस्करी करने वाले 2 तस्कर दबोचे
शनिवार को रांची पुलिस ने अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपित को गिरफ्तार किया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान नजरूल आलम और अरशद अयूब के रूप में हुई। दोनों के पास से अफीम और ब्राउन शुगर बरामद की गई है। इसके अलावा इनक पास से तीन मोबाइल व 32 हजार रुपये भी बरामद हुए।
जागरण संवाददाता, रांची। Jharkhand Crime: रांची पुलिस ने शनिवार को अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपित नजरूल आलम और अरशद अयूब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने दोनों के पास से साढ़े 37 ग्राम अफीम और साढ़े दस ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।
इसके अलावा तीन मोबाइल और 32 हजार रुपये बरामद किये गये। एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि दोनों तस्कर हिंदपीढ़ी इलाके में रहते हैं। लोअर बाजार थाना की पुलिस ने दोनों आरोपितों को पकड़ा है। नजरूल का मोरहाबादी में फल की दुकान और मेन रोड में गोदाम है।
दुकान से कम मात्रा में जबकि गोदाम से अधिक मात्रा में अफीम और ब्राउन शुगर बेचता था। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे चतरा और खूंटी से फलों के बीच अफीम और ब्राउन शुगर छुपाकर लाते थे।
पुलिस ने जारी किया वीडियो लोगों से लोकेशन भेजने की अपील
एसएसपी ने नशा की रोकथाम के लिए एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने इस वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर प्रचार-प्रसार की जिम्मेवारी पुलिसकर्मियों को दी है। उन्होंने वाट्सअप नंबर 9153886238 जारी कर लोगों से नशे से संबंधित जानकारी भेजने की अपील की है।
साथ ही हिदायत दी है कि वे ऐसी जगहों पर जाकर लाइव लोकेशन भेजने से बचें। वहीं ऐसी जगहों पर तब जाएं जबकि वहां तस्कर ना हों। लाइव लोकेशन भेजने के दौरान सतर्क रहें।
साथ ही कहा कि नशे का कारोबार करने वालों की सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इस वीडियो को रांची पुलिस के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।