Ranchi News: हरमू में फेज उड़ने से राजधानी रांची के कई इलाकों में सुबह से शाम तक गायब रही बिजली
Ranchi News रांची के हरमू में फेज उड़ने से राजधानी के कई इलाकों में सुबह से शाम तक गायब रही बिजली। मौसम खराब होते ही बिजली गुल होने से लोग परेशान नजर आए। कोकर लालपुर चुटिया और खेलगांव इलाके में लोगों को परेशानी ज्यादा हुई।
By M EkhlaqueEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 08:44 PM (IST)
रांची, जागरण संवाददाता। रांची शहर में बिजली की व्यवस्था खराब हो गई है। हर दिन अलग-अलग इलाकों में लोग बिजली जाने की वजह से परेशान हो रहे हैं। हरमू इलाके में सोमवार को एक फेज उड़ जाने से सैकड़ों घरों में घंटों तक बिजली नहीं रही। बिजली विभाग से शिकायत करने के बाद देर शाम फेज ठीक हुआ इसके बाद लोगों को राहत मिली। कडरू इलाके में सुबह से शाम तक बिजली नहीं रही। सोमवार की शाम मौसम खराब होते ही शहर के चार इलाके कोकर, लालपुर, चुटिया और खेलगांव इलाके में बिजली चली गई। लोगों ने इसकी शिकायत बिजली विभगा से की तो उन्हें बताया गया कि लोकल फाल्ट की वजह से बिजली काटी गई है। काफी देर के बाद इन इलाकों में बिजली आई।
हर दिन विभाग जारी करता है कि किस इलाके में नहीं रहेगी बिजलीबिजली विभाग पिछले कई दिनों से हर दिन जारी करता है कि किस इलाके में बिजली नहीं रहेगी। इसमें ज्यादातर अरगोड़ा इलाका और पुंदाग इलाका शामिल रहता है। बिजली विभाग का कहना है कि मेंटेनेंस का काम चल रहा है इस वजह से लोगों को परेशानी हो रही है। जल्द ही इसे दूर कर लिया जाएगा। वहीं लोगों का कहना है कि बिजली नहीं रहने से सबसे ज्यादा पानी की परेशानी होती है। पानी नहीं होने की वजह से हर काम पर इसका असर पड़ता है।
दस हजार से अधिक बिल बाकी होने पर काटी जा रही है लाइनबिजली विभाग हाल के दिनों में काफी रेस है। जिसके घर का बिजली बिल दस हजार रूपये से अधिक हो चुका है उसके घर की बिजली काट दी जा रही है। बिजली विभाग की स्पेशल टीम हर इलाके में प्रतिदिन घूम रही है। विभाग का कहना है कि करोड़ों रुपये का बिल बकाया है। सख्ती नहीं बरतने पर परेशानी होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।