RIMS Ranchi: रिम्स रांची में डॉक्टरों की हड़ताल जारी, काम काज और सभी सेवाएं ठप; मरीज उठा रहे परेशानी
Jharkhand RIMS Ranchi News कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद हत्या को लेकर शांतिपूर्वक तरीके से विरोध कर रहे डॉक्टरों पर भीड़ ने हमला किया। इसके विरोध में शुक्रवार को रांची रिम्स में जूनियर डॉक्टरों ने कार्य और सेवाओं का बहिष्कार किया। इस कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना भी उठानी पड़ा रहा है।
जागरण संवाददाता, रांची। कोलकाता मे शांतिपूर्वक विरोध कर रहे डॉक्टरों पर राजनीति से प्रेरित भीड़ के हमलों के विरोध मे जेडीए ने शुक्रवार को भी रिम्स मे कार्य बहिष्कार जारी रखा।
साथ ही जेडीए ने मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए खुद को इमरजेंसी सहित सभी सेवाओं से दूर रखने की चेतावनी दी है। शुक्रवार को ओपीडी से लेकर नियमित सर्जरी बंद रही।इससे 100 से अधिक सर्जरी नहीं हो पाई और मरीज परेशान रहें। इन डॉक्टरों को आईएमए रांची के डॉक्टरों का भी साथ मिला और उन्होंने भी चिकित्सीय व्यवस्था ठप करने को सही बताया।
डॉक्टरों ने की उचित कार्रवाई की मांग
रिम्स के जूनियर डॉक्टरों ने मांग की हैं कि उनकी आवाज केंद्रीय मंत्रालय तक उचित कार्यवाही के लिए पहुंचे। जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार और आरजी कर मेडिकल कालेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई कर तत्काल इस्तीफा लें।
बहिष्कार के कारण परेशानी उठाते मरीज
जेडीए ने बताया कि छोटी कविताओं, कहानियों, पोस्टरों और बैनरों के प्रदर्शन के साथ नुक्कड़ नाटक करेगे जूनियर डॉक्टर। दिवंगत सहकर्मी की स्मृति का सम्मान करने के लिए रिम्स ट्रामा सेंटर के बाहर अभया को न्याय दिलाने के लिए सभी लोग मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि देंगे।हड़ताल के कारण अस्पताल में परेशान मरीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।