रांची को Smart City बनाने में इस परियोजना का होगा बड़ा रोल, इन समस्याओं से पर रखी जाएगी नजर
रांची को स्मार्ट सिटी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली परियोजना कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर और भी ज्यादा जन उपयोगी बनाई जा रही है। इसको लेकर सरकार प्रयास कर रही है। इसी को लेकर शनिवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण कर कई पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
राज्य बयूरो, रांची। रांची स्मार्ट सिटी (Ranchi Smart City) की महत्वाकांक्षी परियोजना कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर को सरकार और भी ज्यादा जन उपयोगी बनाने की कोशिशों में लगी हुई है।
इसी क्रम में राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अरवा राजकमल ने शनिवार को कमांड कंट्रोल एंड कम्युनिकेशन सेंटर का निरीक्षण किया और रांची स्मार्ट सिटी के पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।
सचिव ने ली ये जानकारी
सचिव ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से लैस उपकरणों का अधिक से अधिक इस्तेमाल होना चाहिए। कमांड सेंटर से संचालित हो रही स्वचालित ट्रैफिक सिग्नल्स, पीए सिस्टम, वीएमएसबी, स्पीड वायलेशन डिटेक्टर, रेड लाइट वायलेशन डिटेक्टर, आटोमेटिक नंबर प्लेट की पहचान आदि को लेकर निर्गत ऑनलाइन चालान की जानकारी ली।इसके साथ ही उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव के कारण हो रही समस्याओं के निराकरण के लिए भी इसके इस्तेमाल का निर्देश दिया। कहा कि मानसून के दौरान शहर में वॉटर लॉगिंग से परेशान इलाकों की पहचान में इस व्यवस्था का इस्तेमाल किया जाए।
सचिव ने कहा कि बरसात के दौरान नगर निगम क्षेत्र में कई जगह से जलजमाव की शिकायत आती है और ऐसे में इस सेंटर से ऐसी जगहों को चिह्नित कर निगरानी रखी जाए।
सड़क दुर्घटनाओं पर भी रहे विशेष नजर
नगर विकास सचिव ने डेमो के माध्यम से जब स्पीड वायलेशन डिटेक्टर के मामलों को देखा तो इसकी भी जानकारी ली कि ऐसे मामलों में कैसे कार्रवाई होती है।उन्होंने कहा कि शहर में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर भी नजर रखी जाए और इसकी सूचना तुरंत संबंधित थाना या स्वास्थ्य विभाग की एजेंसी को दी जाए ताकि पीड़ित को समय पर सहायता मिल सके। इसमें आर्टिफिशिएल इंटेलीजेंस की मदद भी लेने का निर्देश उन्होंने दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।