Move to Jagran APP

रांची स्मार्ट सिटी के प्लॉटों की बिक्री के लिए अक्टूबर में होगी नीलामी, धुर्वा में 650 एकड़ पर बसेगा नया शहर

रांची के धुर्वा इलाके में विकसित हो रही स्मार्ट सिटी के बाकी बचे 41 प्लॉट बेचने के लिए नीलामी अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी में तैयारी चल रही है। स्मार्ट सिटी के अधिकारी निवेशकों से संपर्क कर रहे हैं।

By Brajesh MishraEdited By: Updated: Tue, 31 Aug 2021 09:05 AM (IST)
Hero Image
स्मार्ट सिटी में बचे 41 प्लॉट बेचने के लिए नीलामी अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी।
रांची,जासं। रांची के धुर्वा इलाके में विकसित हो रही स्मार्ट सिटी के बाकी बचे 41 प्लॉट बेचने के लिए नीलामी अक्टूबर महीने में आयोजित की जाएगी। इसके लिए स्मार्ट सिटी में तैयारी चल रही है। स्मार्ट सिटी के अधिकारी निवेशकों से संपर्क कर रहे हैं। जल्द ही स्मार्ट सिटी के प्लाट बेचने के लिए दूसरे चरण की नीलामी शुरू की जाएगी। अधिकारियों का मानना है कि एक महीने के अंदर नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो सकती है। इसके लिए स्मार्ट सिटी कारपोरेशन के अधिकारी निवेशकों से संपर्क कर रहे हैं। बताते हैं कि तैयारी पूरी होने के बाद ही इस बार स्मार्ट सिटी कारपोरेशन दूसरे चरण की नीलामी शुरू करेगा।

650 एकड़ भूमि पर विकसित हो रही स्मार्ट सिटी : गौरतलब है कि धुर्वा में 650 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाली इस स्मार्ट सिटी में स्कूल, कालेज, अस्पताल समेत व्यवसायिक व आवासीय इमारतें बननी हैं। पहले चरण में जिन प्लॉटों की नीलामी हुई है, उनमें 58. 38 एकड़ भूमि निहित है। नीलामी लेने वालों में विष्णु अग्रवाल की कंपनी ने 25.38 एकड़ के तीन प्लॉट लिए हैं। इनमें से दो प्लॉट आवासीय हैं। जबकि, एक मिश्रित प्रयोग का है। आकाश आडुकिया ने 18.5 एकड़ के दो प्लाट लिए हैं। दोनों आवासीय हैं। इसके अलावा, जेएस कलसी की मनीकरण एक्सएल और वीरेंद्र कुमार की मल्टी रेजिडेंसी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स ने भी प्लॉट लिए हैं। मनीकरण ने 7.37 एकड़ व 7.13 एकड़ के दो प्लॉट लिए हैं। इनमें आवासीय व मिश्रित प्रयोग के हैं।

रांची स्‍मार्ट सिटी की खास बातें

स्मार्ट सिटी के 41 प्लॉट बेचने के लिए चल रही नीलामी की तैयारी, निवेशकों को लिखे जा रहे पत्र

58.31 एकड़ भूमि की अब तक हुई है नीलामी

34 निवेशकों ने लिया था पहले चरण की नीलामी में हिस्सा

महीने भर में शुरू होगी दूसरे चरण की नीलामी, चल रही कागजी प्रक्रिया

410 करोड़ रुपये है प्लॉटों की नीलामी से राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य

51 प्लॉटों की नीलामी होनी है स्मार्ट सिटी में

9 प्लॉटों की नीलामी पहले चरण में हो चुकी है

41 प्लॉटों की नीलामी दूसरे चरण में होगी

58 निवेशकों से अब तक दूसरे चरण की नीलामी के लिए चल रही प्रक्रिया

650 एकड़ जमीन पर विकसित होनी है स्मार्ट सिटी

केटेगरी प्लॉट की संख्या

संस्थागत 17

आवासीय 8

व्यवसायिक 16

सार्वजनिक व अर्द्ध सार्वजनिक 2

मिश्रित 17

-------------------

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।