रांची यूनिवर्सिटी ने बीएड एडमिशन लिस्ट रद किया, नामांकन पर रोक Ranchi News
रांची यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को बीएड एडमिशन लिस्ट रद कर दिया है। राज्य के सभी बीएड कॉलेजों की सेलेक्शन लिस्ट सोमवार को जारी हुई थी। अगले आदेश तक एडमिशन पर रोक लगी।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Tue, 09 Jul 2019 05:50 PM (IST)
रांची, जासं। रांची यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को बीएड एडमिशन लिस्ट रद कर दिया है। राज्य के सभी बीएड कॉलेजों की सेलेक्शन लिस्ट सोमवार को जारी हुई थी। अगले आदेश तक एडमिशन पर रोक लगाई गई है। बताया गया कि 8 जुलाई को रांची विश्वविद्यालय के द्वारा बीएड प्रवेश परीक्षा के नामांकन सूची को जारी किया गया था, जिसमें काफी गड़बड़ियां पाई गई । जिन छात्रों का रैंक 8000 से 10000 था, उनका सूची में नाम था और जिनका 251,500, 1943, 2400 रैंक था उन्हे नामांकन से वंचित होना पड़ा। ऐसे छात्रों का लिस्ट में नाम नहीं था।
छात्रों ने बताया कि तीन प्रेफरेंस भरने के लिए दिया गया था, लेकिन अच्छे रैंक लाने वालों का किसी भी काॅलेज मे नामांकन सूची में नाम नही आने के कारण नामांकन नहीं हो पा रहा है। इधर अभाविप का प्रतिनिधिमंडल श्यामानंद पांडेय के नेतृत्व में मंगलवार को कुलपति से मिला। 1943 रैंक प्राप्त छात्रा रत्नाप्रिया ने बताया कि उसने जमशेदपुर के कालेज मे नामांकन हेतु प्रेफ्रेंस दिया था, परंतु 4000 रैंक वाले का नामांकन हो गया, पर उनका नहीं हुआ। कुलपति ने मामले पर संज्ञान लेते हुए लिस्ट की जांच कराई। गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने सूची खारिज करते हुए कहा कि नए सिरे से नामांकन सूची जारी की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।