Ranchi University में PG विभाग की परीक्षा के Admit कार्ड ऑफलाइन होंगे उपलब्ध, छात्र इस दिन ले सकेंगे प्रवेश पत्र
रांची विश्वविद्यालय की रेगुलर पीजी विभाग की सत्र 2022-24 के सेमेस्टर चार की परीक्षा के छात्रों का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) ऑनलाइन अब उनके संबंधित विभागों से ही मिलेगा। इसको लेकर 18 मई को विश्वविद्यालय के सभी 30 पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों ने कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा से आग्रह किया था। रेगुलर पीजी विभाग की सत्र 2022-24 के सेमेस्टर चार की परीक्षा 28 मई को आयोजित होगी।
जागरण संवाददाता, रांची। Ranchi University Admit Card रांची विश्वविद्यालय पीजी सत्र 2022-24 के सेमेस्टर चार की परीक्षाएं 28 मई से निर्धारित की गई हैं।
रेगुलर पीजी विभागों के छात्रों का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) ऑनलाइन डाउनलोड न हो कर उनके संबंधित विभागों में ही मिलेगा।
ऐसे मिलेगा एडिट कार्ड
18 मई को विश्वविद्यालय के सभी 30 पीजी विभागों के विभागाध्यक्षों ने कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा से आग्रह किया कि छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड उपलब्ध कराने के बजाय, उन्हें विभाग में बुला कर प्रवेश पत्र उपलब्ध कराया जाए।क्योंकि तय परीक्षा तिथियों के अनुसार छात्रों के शोध प्रबंध और प्रोजेक्ट विमर्श के लिए कम समय उपलब्ध है। ऐसे में विभाग में प्रवेश पत्र के लिए आने पर छात्रों को शोध प्रबंध तथा प्रोजेक्ट जैसे कार्यों पर उन्हें उचित मार्गदर्शन दिया जा सकेगा।
इन विभागों के एडमिट कार्ड ऑमलाइन होंगे डाउनलोड
कुलपति ने सभी विभागाध्यक्षों के इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है। वहीं कॉलेजों में संचालित पीजी विभागों एवं पीजी वोकेशनल विभागों के प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) पूर्व की तरह ही ऑनलाइन ही डाउनलोड होंगे।कितने बजे तक मिलेंगे एडमिट कार्ड
कॉमर्स, जियोलाजी, बाटनी, फिजिक्स, जूलोजी, मैथ, इकोनॉमिक्स के एडमिट कार्ड 21 मई को साढ़े 11 बजे से साढ़े तीन बजे तक मिलेंगे।वहीं, कमेस्ट्री, अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, संस्कृत, उर्दू के एडमिट कार्ड 22 मई को 11 बजे से एक बजे तक मिलेंगे। वहीं, 22 को ही भूगोल, इतिहास, जनजातीय भाषा, दर्शन, मानव विज्ञान, होम सांइस, सोशियोलॉजी, पॉलिटिकल, साइंस, साइकोलॉजी के एडमिट कार्ड डेढ़ से तीन बजे तक दिए जाएंगे।
ये भी पढे़ं-MAT Exam: मैट परीक्षा से जुड़ा आ गया अपडेट, इस दिन तक आवेदन कर सकते हैं छात्र; 2 जून को होगा एग्जामJharkhand 8th Board Result 2024: झारखंड बोर्ड कभी भी जारी कर सकता है 8वीं कक्षा के नतीजे, jacresults.com पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।