Ranchi Violence: रांची हिंसा में दो लोगों की मौत... चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा; ड्रोन से निगरानी
Ranchi Violence News रांची के मेन रोड में हुई हिंसक घटना में अब तक दो युवकों की मौत हो गई है। वहीं इस हिंसक घटना के बाद रांची में इंटरनेट सेवा कल रात से ही बंद है। कई इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात है।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Sat, 11 Jun 2022 11:20 AM (IST)
रांची, जासं। Ranchi Violence News रांची के मेन रोड में हुई हिंसक घटना में अब तक दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवकों की मौत की पुष्टि रिम्स प्रबंधन की ओर से देर रात की गई। जिनकी इलाज के दौरान मौत हुई, उनमें कैफी और मो. साहिल का नाम है। कैफी 22 वर्ष और मो साहिल 24 वर्ष के थे। कैफी को न्यूरो वार्ड के वेंटिलेटर में रखा गया था, जबकि साहिल को सुपर स्पेशिलिटी में इलाज के लिए रखा गया था। रिम्स के डा विकास ने बताया कि दोनों की मौत की पुष्टि कर दी गई है। वहीं इस हिंसक घटना के बाद रांची में इंटरनेट सेवा कल रात से ही बंद है। रांची के कई इलाकों में सन्नाटा पसरा हुआ है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए है। पुलिस बल द्वारा ड्रोन से निगरानी भी की जा रही है।
चौक-चौराहों पर पसरा सन्नाटा।
खून से लथपथ घायलों से पट गया था रिम्स इमरजेंसीशुक्रवार को शाम के करीब चार बज रहे थे, इसी बीच लगातार पुलिस बल के आने और सायरन के साथ एंबुलेंस रिम्स पहुंचने लगा। सभी घायल खून से लथपथ थे और जिसे जो मिला उसे के सहारे इमरजेंसी की ओर भागने लगे। वहां तैनात ट्राली मैन व सुरक्षा कर्मी भी इन सभी घायलों को ले जाने में अपना सहयोग दे रहे थे। इसी बीच कुछ घायल निजी वाहन से भी अस्पताल पहुंच रहे थे। इमरजेंसी में पहले से ही मरीजों की संख्या अधिक थी। लेकिन इन मरीजों के लिए किसी तरह से बेड की व्यवस्था करायी गई और उनका इलाज शुरू किया गया। इंडोर में इलाज कर रहे डाक्टर और जूनियर डाक्टर भी इमरजेंसी पहुंचने लगे और घायलों का इलाज शुरू किया।
शाम छह बजे तक कुल 13 मरीज अस्पताल पहुंचे थे, जिसमें से आठ लोगों को गोली लगी थी और सभी किसी ना किसी रूप में गंभीर थे। देर रात 11.30 बजे तक दो युवकों की मौत की पुष्टि रिम्स प्रबंधन की ओर से की गई। जिसके बाद कुल घायलों की संख्या 11 रह गई। जिनकी मौत हुई है उसमें कैफी और मो साहिल का नाम है।लेकिन इन सब के बीच हिंदपीढ़ी का 22 वर्षीय मुदासीर आलम उर्फ कैफी के सिर से काफी मात्रा में खून बह रहा था और वह बेहोशी की हालत में लाया गया था।
इलाज कर रहे डा विकास ने बताया कि मरीज की हालत बहुत ही नाजुक है और उसे वेंटिलेटर में रखा गया है। वहीं, मरीज को अस्पताल लाने वाले लोगों का कहना था कि मरीज की मौत हो गई थी और उसके सिर में गोली लगी थी, जिस कारण उसके ब्रेन का कुछ हिस्सा बाहर भी आ गया था। हालांकि इस बात की पुष्टि डाक्टरों ने नहीं की है।डाक्टरों का कहना है कि मरीज की हालत अच्छी नहीं थी लेकिन उसका पल्स मिल रहा था, जिसके बाद उसे वेंटिलेटर में रखा गया। वही धनबाद जिले के एक जवान को भी पैर में गोली लगी है। उनका इलाज रिम्स के इमरजेंसी में चल रहा है। घटना के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है।
सदर अस्पताल में पहुंचे आठ घायलसदर अस्पताल में आठ घायल पहुंचे। जिनका प्राथमिक उपचार का उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डा एस मंडल ने बताया कि इन घायलों में दो एसआई पहुंचे थे, जिनमें से एक एसआई को प्राथमिक उपचार कर वापस भेज दिया गया। जबकि दूसरे एसआई और एक बाद में आए सिपाही को रिम्स रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा एक बच्चे के भी घायल होने की सूचना है।
घायलों की सूची...-मोहम्मद सरफराज (29)-अखिलेश कुमार (पुलिस के जवान 35)-कैफी (22)-नदीम अंसारी (24)-शाहबाज (26 )-मोहम्मद तबराक ( 24)-मोहम्मद साहिल( 24)-मोहम्मद सुफियान (22)-साबिर अंसारी (28)-मोहम्मद उस्मान (17)-तबराक (18)-मोहम्मद अफसर (25)-चंद्रावति देवी (60)
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।