Jharkhand Crime News: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा दारोगा, ACB की टीम ने जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
मंगलवार रात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झारखंड रांची की टीम रातू थाने के दारोगा सत्येंद्र सिंह को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। दरोगा ने आवेदिका से उसके पति को एक केस में बचाने के एवज में एक लाख रुपये मांगे थे और रिश्वत की पहली किस्त 35 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। शिकायतकर्ता ने दारोगा के खिलाफ एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
राज्य ब्यूरो, रातू/रांची। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) झारखंड रांची की टीम ने मंगलवार को रातू थाने के दारोगा सत्येंद्र सिंह को 35 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
एसीबी रांची का यह नौंवा ट्रैप केस है। इस केस की शिकायतकर्ता रातू थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर काठीटांड़ निवासी बबीता कुमारी हैं।
दरोगा की पत्नी ने क्या कहा?
उन्होंने एसीबी में शिकायत की थी कि उनके पति विजय कुमार सिंह के विरुद्ध रातू थाने में दो केस 175/24 व 176/24 दर्ज है, जिसमें उन्हें नामजद अभियुक्त बनाया गया है। उन पर गोली चलाने का आरोप है। महिला के अनुसार दोनों ही केस झूठे हैं। दोनों ही केस के अनुसंधानकर्ता दारोगा सत्येंद्र सिंह हैं।दारोगा सत्येंद्र सिंह ने महिला बबीता कुमारी से उसके पति को केस से निकालने व उसके पक्ष में अच्छी डायरी लिखने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की। महिला रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहती थी। उसने दारोगा के विरुद्ध एसीबी में लिखित शिकायत कर दी।
एसीबी ने शिकायत का कराया सत्यापन
एसीबी ने उक्त शिकायत का सत्यापन एक पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी से कराया। महिला ने दारोगा सत्येंद्र सिंह को बताया कि वह 70 हजार रुपये देने में ही सक्षम है।इसपर दारोगा सत्येंद्र सिंह ने सहमति दी और पहली किश्त की राशि 35 हजार रुपये देने की बात कही। सत्यापन में मामला सही पाए जाने के बाद एसीबी ने 24 जून को कांड संख्या 09/2024 दर्ज किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।