झारखंड में उर्दू शिक्षकों की बल्ले-बल्ले! इतने पदों पर जल्द होगी बहाली, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी स्वीकृति
झारखंड में प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू के सहायक शिक्षकों के लिए 4401 पद स्वीकृत हैं। इनमें 689 पदों पर नियुक्ति हुई जबकि 3712 पद खाली हैं। अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्वीकृत एवं रिक्त 3712 पदों को सरेंडर कर दिए हैं। साथ ही उक्त पदों के विरुद्ध सहायक आचार्य का पद सृजन तथा वेतनमान परिवर्तित किया गया है।
राज्य ब्यूरो, रांची। राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू के लिए सहायक आचार्य के 7,232 पद सृजित होंगे। इनमें कक्षा एक से पांच के लिए 5,478 पद तथा कक्षा छह से आठ के लिए 1,754 पद सम्मिलित हैं।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के इस प्रस्ताव पर सोमवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। बुधवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस पर स्वीकृति मिल सकती है।
उर्दू के सहायक शिक्षकों के लिए 4,401 पद स्वीकृत
राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में उर्दू के सहायक शिक्षकों के लिए 4,401 पद स्वीकृत हैं। इनमें 689 पदों पर नियुक्ति हुई है, जबकि 3,712 पद रिक्त हैं। अब स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्वीकृत एवं रिक्त 3,712 पदों को सरेंडर कर दिए हैं।साथ ही उक्त पदों के विरुद्ध सहायक आचार्य का पद सृजन तथा वेतनमान परिवर्तित किया गया है। दरअसल, राज्य में पिछले वर्ष प्राथमिक विद्यालयों में सहायक शिक्षकों के पदों को
परिवर्तित करते हुए सहायक आचार्य के 50 हजार पद स्वीकृत किए गए हैं। सहायक आचार्य का वेतनमान इंटर प्रशिक्षित के लिए सातवां केंद्रीय पुनरीक्षित वेतनमान के लेवल-4 और स्नातक प्रशिक्षित के लिए लेवल- 5 निर्धारित है। उक्त परिप्रेक्ष्य में उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को भी उक्त के अनुरूप परिवर्तित किया किया गया है। बता दें कि उर्दू शिक्षकों के रिक्त पदों को खत्म किए जाने का विरोध हो रहा था।
यह है पूरा मामला
राज्य के सभी जिलों के प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत उर्दू छात्रों के आधार पर झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने उर्दू के लिए कुल 7,981 सहायक आचार्य के पद सृजित किए जाने की अनुशंसा की थी।इनमें कक्षा एक से पांच के लिए 6,167 तथा छह से आठ के लिए 1,754 पद सम्मिलित हैं, लेकिन, प्राथमिक विद्यालयों में इंटर प्रशिक्षित 689 उर्दू सहायक शिक्षक कार्यरत हैं।
इसलिए, राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से पांच के लिए 5,478 तथा मध्य विद्यालयों में कक्षा छह से आठ के लिए 1,754 (कुल 7232 पद) सहायक आचार्य का पद सृजित किए जा रहे हैं।ये भी पढ़ें: 'हेमंत सोरेन को अरेस्ट कर दिल्ली ले जाने की बन गई थी प्लान, लेकिन...' झामुमो के इस दिग्गज नेता ने किया दावा
ये भी पढ़ें: कोर्ट का आदेश मानने को तैयार हो गई हीराेइन, फिर वकील ने ही कर दी ये मांग, दोबारा होगी सुनवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।