Move to Jagran APP

Republic Day 2024: गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर रांची पुलिस, रात में बढ़ाई गई गश्ती; CCTV से पूरे शहर की निगरानी

गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। पूरे शहर भर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जो 26 जनवरी तक जारी रहेगा। सिटी एसपी ने सभी डीएसपी और थानेदारों को देर रात तक सड़क पर मौजूद रहने और वाहन चेकिंग अभियान में शामिल रहने का निर्देश दिया है। इसके अलावा सभी धार्मिक और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Fri, 19 Jan 2024 01:50 PM (IST)
Hero Image
गणतंत्र दिवस को लेकर हाई अलर्ट पर पुलिस, रात में बढ़ाई गई गश्ती।
जासं, रांची। गणतंत्र दिवस को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने आदेश दिया है कि प्रतिदिन होटल और लाॅज की चेकिंग होनी चाहिए। होटल और लाॅज में ठहरने वाले यात्रियों का सत्यापन किया जाए। होटल और लाॅज में यात्रियों को बिना आईडी के ठहराने पर संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

26 जनवरी तक जारी रहेगा चेकिंग अभियान

सिटी एसपी का कहना है कि चेकिंग अभियान 26 जनवरी तक चलेगा। सभी डीएसपी और थानेदारों को देर रात तक सड़क पर मौजूद रहने और वाहन चेकिंग अभियान में शामिल रहने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावा, प्रतिदिन सुबह और शाम में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाने, अभियान के पकड़े गए संदिग्ध को थाना लाकर सत्यापन करने, चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से उलझने वाले के खिलाफ प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

पूरे शहर में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी

सिटी एसपी का कहना है कि सभी धार्मिक और संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। सीसीटीवी कैमरा से पूरे शहर में निगरानी की जाएगी। सिटी कंट्रोल रूम को आदेश दिया गया है कि किसी इलाके में संदिग्ध हालत में किसी को देखे तो तुरंत लोकल थाना की पुलिस को सूचना दें।

यह भी पढ़ें: कल आमने-सामने होंगे CM हेमंत सोरेन और ED की टीम, रांची में सुरक्षा व्‍यवस्‍था को लेकर अलर्ट

यह भी पढ़ें: Jharkhand के साहिबगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक व स्कार्पियो में जोरदार भिड़ंत; भैंसा लड़ाई देखने जा रहे दो की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।