IIT-ISM के शोधकर्ताओं ने विकसित किया बायोडिग्रेडेबल जूट, सड़न से बचेगा अनाज, पर्यावरण के लिहाज से भी है अनुकूल
आपको याद होगा कि पहले अधिकतर अनाज जूट के बोरे में आया करता था। बरसात या अन्य दिनों में इसके सड़ने और अनाज खराब होने की संभावना बनी रहती थी। इसके बाद प्लास्टिक का बोरा आ गया। यह जल्दी सड़ता नहीं है लेकिन यह पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है।
By Jagran NewsEdited By: Yashodhan SharmaUpdated: Thu, 15 Jun 2023 09:46 PM (IST)
आशीष सिंह, धनबाद: आपको याद होगा कि पहले अधिकतर अनाज जूट के बोरे में आया करता था। बरसात या अन्य दिनों में इसके सड़ने और अनाज खराब होने की संभावना बनी रहती थी।
अनाज सड़ने से बचाएगा जूट
इसके बाद प्लास्टिक का बोरा आ गया। यह जल्दी सड़ता नहीं है, लेकिन यह पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। IIT-ISM ने ऐसा बायोडिग्रेडेबल जूट विकसित किया है, जो न केवल अनाज को सड़ने से बचाएगा बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल होगा।
साइलेन आधारित कोटिंग
जूट को पानी से बचाने के लिए साइलेन आधारित कोटिंग का प्रयोग किया गया है। ऐसे समय में जब ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को यथासंभव शून्य के करीब लाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है, आइआइटी आइएसएम के शोधकर्ताओं ने जल प्रतिरोधी, लेकिन बायोडिग्रेडेबल जूट विकसित किया है।ढाई वर्ष में पूरा किया शोध
इसमें खाद्यान्न आदि की पैकेजिंग के दौरान प्लास्टिक की बोरियों या बैगों की तुलना में कम कार्बन फुटप्रिंट है। आइआइटी-आइएसएम के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा.आदित्य कुमार और इसी विभाग की रिसर्च स्कॉलर डा. पूनम चौहान ने ढाई वर्ष में शोध पूरा किया।इसके पेटेंट के लिए भी आवेदन कर दिया गया है। नए विकसित जूट का उपयोग इसके अतिरिक्त गुणों के कारण निर्माताओं, उद्योग मालिकों और ग्राहकों द्वारा किया जा सकता है।
बिना किसी अतिरिक्त समय में इसे सरल विधि से तैयार किया जा सकता है। अभी नवविकसित जूट प्रयोगशाला के स्तर पर तैयार किया गया है। पेटेंट हो जाने के बाद हम बाद में व्यावसायीकरण कर सकते हैं।डा.आदित्य कुमार ने बताया कि फरवरी 2020 में इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू किया। जल प्रतिरोधी जूट को पानी से बचाने वाली क्रीम बनाने के लिए साइलेन आधारित कोटिंग का इस्तेमाल किया गया है।हमने नए जूट को विकसित करने के लिए सस्ती सामग्री का इस्तेमाल किया है। किसी भी परिष्कृत उपकरण का उपयोग किए बिना स्प्रेड के माध्यम से रासायनिक रूप से कोटिंग की गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।