RIMS Ranchi: रिम्स के पुराने इमरजेंसी को बनाया जाएगा जनरल वार्ड... ऑक्सीजन की होगी व्यवस्था
Ranchi RIMS झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के पुराने इमरजेंसी में अब 25 बेड का जनरल वार्ड बनाया जाएगा। इन वार्डों में बुजुर्ग मरीजों को रखने की प्राथमिकता दी जाएगी। इमरजेंसी में बनाए जाने वाले नए वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी।
By Sanjay KumarEdited By: Updated: Mon, 13 Jun 2022 01:03 PM (IST)
रांची, जासं। Ranchi RIMS झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के पुराने इमरजेंसी में अब 25 बेड का जनरल वार्ड बनाया जाएगा। इन वार्डों में बुजुर्ग मरीजों को रखने की प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही जो मरीज इंडोर में इलाज के दौरान स्वस्थ हो रहे हैं उन्हें यहां निगरानी में रखा जाएगा ताकि विभिन्न वार्डों में गंभीर मरीजों को जगह मिल सके।
इमरजेंसी में बनाए जाने वाले नए वार्ड में ऑक्सीजन की व्यवस्था होगी। इमरजेंसी में ओटी की भी व्यवस्थ होगी जहां पर जरूरत पड़ने पर माइनर ऑपरेशन मरीजों का किया जा सकेगा। रिम्स इमरजेंसी में वार्ड खुल जाने के बाद सबसे बड़ी राहत गर्भवती महिलाओं को मिलेगी, जो देर रात अस्पताल पहुंचती है और उन्हें भर्ती होने के लिए चौथे तल्ले पर जाना पड़ता है।
इस वार्ड में उन्हें वेट देकर डॉक्टर उनकी प्रारंभिक उपचार कर सकेंगे जिसके बाद उन्हें लिफ्ट के माध्यम से चौथे तल्ले पर भी भेजा जा सकेगा अभी की व्यवस्था में गर्भवती यों को चौथे तल्ले में सीधे जाना पड़ता है उन्हें बीच में कहीं भी आराम करने या लेटने की व्यवस्था नहीं मिल पाती है।
मालूम हो कि पुराने इमरजेंसी को सोमवार से न्यू ट्रामा सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है और मरीजों का इलाज यहीं पर किया जाएगा। नई इमरजेंसी में 15 नए बेड लगाए गए हैं, जिसके बाद कुल बेड की संख्या 36 हो गई है। रिम्स प्रबंधन ने बताया है कि मैनपावर मिलते ही बेड की संख्या बढ़ाई जाएगी। पुराने इमरजेंसी में अभी तक 20 बेड थे, जिसे अन्य मरीजों के लिए उपलब्ध कराने की तैयारी है। रविवार की देर रात तक न्यू ट्रामा सेंटर में शिफ्टिंग का काम चलता रहा।
इमरजेंसी में सोमवार की सुबह 10:00 बजे तक करीब 20 मरीजों का इलाज किया जा रहा। इसमें जो भी मरीज गंभीर है उन्हें न्यू ट्रामा सेंटर से ही सीधे ब्रिज के माध्यम से वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।