RIMS Ranchi: रिम्स हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल, OPD सेवा हुई ठप; मरीज हुए बेहाल
Ranchi RIMS Junior Doctors Strike मंगलवार को रिम्स रांची की जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने अपने कार्य बहिष्कार किया। ये बहिष्कार कोलकाता के आरजी केएआर मेडिकल कॉलेज की लेडी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को लेकर किया गया और डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग भी की। डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के कारण सैकडों मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
जागरण संवाददाता, रांची। कोलकाता के आरजी केएआर मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर पीजी की ड्यूटी के दौरान दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर दिया।
जिसके बाद रिम्स ओपीडी बंद करवा दिया। जूनियर डॉक्टरों और इंटर्न ने ओपीडी में बैठे सीनियर डॉक्टरों को भी ओपीडी बंद करवाने का आग्रह किया। इस कार्य बहिष्कार में आइएमए झारखंड के डॉक्टरों ने भी हिस्सा लिया।
इसके बाद सभी सीनियर व जूनियर डॉक्टर रिम्स के रेमिनशन हाल में एकजुट हुए और डॉक्टरों की सुरक्षा व कोलकाता में हुई घटना पर आरोपी को सजा दिलाने को लेकर नारेबाजी की।
डॉक्टरों ने रिम्स की सुरक्षा पर भी उठाया सवाल
इस बीच डॉक्टरों ने रिम्स की सुरक्षा पर भी सवाल उठाया और प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा, जिसमें रिम्स अस्पताल से लेकर हॉस्टल तक की सुरक्षा बढ़ाने को कहा गया। इसके साथ ही अन्य मूलभूत सुविधाओं को भी दुरुस्त करने का आग्रह किया गया है।
मालूम हो कि इससे पहले रविवार को जेडीए ने रिम्स में कैंडल मार्च निकाला था। साथ ही रिम्स जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने आइएमए के सदस्यों के साथ बैठक कर ओपीडी सेवा ठप रखने का निर्णय लिया था।
कोलकाता में हुई घटना को लेकर पूरे देश में डॉक्टरों के बीच रोष है। जिसके बाद मंगलवार को डॉक्टरों की सुरक्षा व न्याय की मांग को लेकर रिम्स सहित राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में ओपीडी सेवा ठप कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।