Move to Jagran APP

UPSC Result: ज्‍यादा देर पढ़ने से बेहतर... सिविल सर्विसेज में ऋषभ को मिला 167 रैंक, शेयर किया अपना सक्‍सेस मंत्र

UPSC Result यूपीएससी की परीक्षा में रांची के ऋषभ राज देव ने 167वां रैंक हासिल किया है। ऋषभ को यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली। ऋषभ ने डीपीएस रांची से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी की है। इसके बाद नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज कोलकाता से बीए एलएलबी आनर्स साल 2023 में पूरा किया है। ऋषभ ने माता-पिता को सफलता का श्रेय दिया है।

By Jagran News Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 17 Apr 2024 02:10 PM (IST)
Hero Image
अपने माता-पिता के साथ कांके निवासी ऋषभ राज देव -फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, रांची। यूपीएससी परीक्षा में 167वां रैंक हासिल करने वाले ऋषभ राज देव ने बताया कि उनकी सफलता का राज उनके माता-पिता हैं। उन्होंने बताया कि अधिक घंटे पढ़ने से बेहतर है कि निरंतर पढ़ाई की जाए।

ऋषभ ने हासिल किया 167वां स्‍थान

उन्‍होंने पिछली यूपीएससी परीक्षा के प्रश्न पत्रों को बनाया, साथ ही लगातार याद करने की आदत डाली। इससे उनका टारगेट पूरा हुआ। कांके रोड स्थित लक्ष्मी गणेश अपार्टमेंट निवासी ऋषभ राज देव ने यूपीएससी मेंस की परीक्षा में 167वां रैंक हासिल किया है।

दूसरे प्रयास में ऋषभ को मिली सफलता

उनके पिता मुकुल कुमार सीआइपी कांके में मनोवैज्ञानिक तथा माता डा. भारती बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक हैं। ऋषभ राज देव उनके इकलौते पुत्र हैं। ऋषभ ने प्लस टू तक की शिक्षा डीपीएस रांची से की है।

इसके बाद नेशनल युनिवर्सिटी आफ ज्यूरिडिकल साइंसेज कोलकाता से बीए एलएलबी आनर्स वर्ष 2023 में पूरा किया है। इसके बाद वह रांची में ही रहकर यूपीएससी की तैयारी में जुट गए थे।

उन्होंने ऑनलाइन कोचिंग की थी। उनको अपने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल हुई है। प्रारंभ से ही मेधावी छात्र के रूप में उनकी पहचान रही है। उनके रैंक को देखते हुए आइपीएस कैडर मिलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:

Jharkhand News: शॉर्ट फिल्‍म 'उड़ चली' में बताया गया एक-एक वोट का महत्‍व, मतदान से पहले मतदाताओं को करेगी जागरूक

Jharkhand Bijli News : बिजली विभाग का कारनामा! घर में कनेक्शन ही नहीं, फिर भी थमा दिया इतने हजार का बिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।