Ekal Abhiyan: एकल अभियान ने चीन कनेक्शन वाले जूम एप को किया नमस्ते, चाइनीज सामान का बहिष्कार
चाइनीज कनेक्शन वाले जूम एप के जरिए अब बैठक नहीं होगी। अभियान के संस्थापक श्यामजी गुप्त ने कहा चीन के सामानों का बहिष्कार करना ही होगा।
By Alok ShahiEdited By: Updated: Mon, 04 May 2020 11:49 PM (IST)
रांची, संजय कुमार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के अनुषांगिक संगठन एकल अभियान ने चाइनीज कनेक्शन वाले जूम एप को नमस्ते कर दिया है। सोमवार को इस एप के माध्यम से ऑनलाइन हुई केंद्रीय कमेटी की बैठक में इस एप का उपयोग नहीं करने का निर्णय लिया गया। एकल के संस्थापक व आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक श्यामजी गुप्त ने कहा कि चीन ने विश्व में एक वायरस द्वारा तृतीय विश्व युद्ध प्रारंभ कर दिया है। इसका परिणाम हम देख रहे हैं। उनके वर्चस्व को समाप्त करने के लिए चाइनीज सामानों का बहिष्कार करना ही होगा। चाहे असुविधा जो भी हो। पूरे देश के अलग-अलग शहरों में रहने वाले एकल अभियान के अधिकारी व कार्यकर्ता 5 मई से जूम एप के माध्यम से बैठक अब नहीं करेंगे। वैकल्पिक व्यवस्था होने तक टेलीकांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही बात करेंगे।
आरएसएस के अनुषांगिक संगठनों में एकल अभियान पहला संगठन है जिसने जूम एप का प्रयोग नहीं करने का निर्णय लिया है। वैसे गृह मंत्रालय द्वारा जूम एप को असुरक्षित घोषित किए जाने के बाद से ही आरएसएस ने इस एप के वैकल्पिक उपाय पर विचार करना शुरू कर दिया है। इसकी तैयारी चल रही है। एकल अभियान के केंद्रीय पदाधिकारी ललन शर्मा ने कहा कि एकल अभियान के पूरे देश में लगभग 1.25 लाख कार्यकर्ता व अधिकारी हैं। कई देशों में भी एकल के चैप्टर हैं। लॉकडाउन के कारण एकल के अधिकारियों का प्रवास अभी स्थगित है। इस कारण से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, रांची, पटना, भोपाल, अमेरिका के न्यूयॉर्क, वाशिंगटन आदि शहरों में निवास करने वाले लोग प्रत्येक दिन एकल के कामों की समीक्षा अभी जूम एप के माध्यम से करते थे, जिसे मंगलवार से बंद कर दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।