Move to Jagran APP

झारखंड विधानसभा में रूबिका हत्‍याकांड पर हंगामा, भाजपा विधायक टेबल पर खड़े हुए तो मार्शलों ने निकाला बाहर

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आज पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान रूबिका हत्‍याकांड को लेकर भाजपा के विधायकों ने राज्‍य सरकार को घेरा और जमकर नारेबाजी की। बहसबाजी के दौरान सारठ के भाजपा विधायक रणधीर सिंह टेबल पर खड़े तक हो गए।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 19 Dec 2022 12:35 PM (IST)
Hero Image
झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र में पक्ष-विपक्ष में तकरार
रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ है। इस दिन सत्र शुरू होने से पहले झारखंड विधान सभा स्थित अध्‍यक्ष कक्ष में स्‍पीकर रबीन्‍द्रनाथ महतो को फूलों का गुलदस्‍ता भेंट कर मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने उनका स्‍वागत किया।

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, हेमंत सरकार को कई मुद्दों पर घेर सकती है भाजपा, होगा जमकर हंगामा

सदन में उठी दिलदार अंसारी को फांसी देने की मांग

सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही भाजपा के सदस्य पहुंचे आसन के समक्ष पहुंचे और साहिबगंज में आदिवासी जनजाति समुदाय की रबिता पहाड़िन के हत्यारे दिलदार अंसारी को फांसी देने की मांग की। इस दौरान भाजपा विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की। तभी स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो के कहने पर सभी अपनी-अपनी सीट पर लौटे।

शोक प्रस्‍ताव के बीच हुई हत्‍याकांड की निंदा

इस बीच, शोक प्रस्ताव में विरोधी दल के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने हत्याकांड की निंदा की और कहा कि संप्रदाय विशेष के लोग घटना को अंजाम दे रहे हैं। सत्र में पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि शोक प्रस्ताव में राजनीति की परिपाटी ठीक नहीं, लाश पर राजनीति होने लगे तो सदन की क्या गरिमा रहेगी। उन्‍होंने विपक्ष के लिए कहा कि ये शोक प्रस्ताव नहीं, मृत जनों पर राजनीति कर रहे हैं।

रूबिका हत्‍याकांड: हत्‍यारों ने खोपड़ी तक के किए 3-4 टुकड़े, दिलदार की मां ने हत्‍यारे को दिए थे 20 हजार

भाजपा विधायक को मार्शलों ने निकाला बाहर

सत्र में दोनों पक्षों के बीच हो रही बहसबाजी के दौरान सारठ के भाजपा विधायक रणधीर सिंह टेबल पर खड़े हो गये, तब मार्शलों ने उन्‍हें बाहर निकाला। इस दौरान भाजपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की। मालूम हो कि सोमवार को शोक प्रस्ताव के बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित हो गई।

मुसलमान युवक धड़ल्‍ले से कर रहे हैं आदिवासी युवतियों संग शादी, प्रेम में फंसाकर बसा रहे हैं घर, उठा रहे फायदा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।