साहिबगंज अवैध खनन: अपने बयान से मुकरा विजय हांसदा, कहा- जेल में रहते खाना-पीना बंद कर देने की मिली थी धमकी
साहिबगंज के 1000 करोड़ के अवैध खनन के मामले में ईडी का गवाह अपने पहले बयान से मुकर गया है। उसका कहना है कि पहले उसने जो बयान दिया था वह उसने किसी के दबाव में आकर दिया था। उसे जेल में रहते खाना-पीना बंद कर देने की धमकी दी थी। विजय हांसदा की गवाही लगातार तीन दिन से जारी है। आज भी उससे जिरह होगी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Fri, 15 Sep 2023 10:52 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, रांची। साहिबगंज में अवैध खनन के आरोपित पंकज मिश्रा से जुड़े मामले में ईडी के गवाह विजय हांसदा की गवाही गुरुवार को भी ईडी की विशेष अदालत में जारी रही।
किसी के दबाव में दिया था बयान: विजय
ईडी के गवाह विजय हांसदा ने कोर्ट के समक्ष कहा कि ईडी ने जो उसका बयान दर्ज किया है, वह उसने किसी के दबाव में दिया था।उसे अवैध खनन के समर्थन में बयान देने को कहा गया था। ऐसा नहीं करने पर जेल में रहते खाना-पीना भी बंद कर देने की बात कही थी।
इस पर विजय हांसदा से पूछा गया कि इस बात की जानकारी क्या उसने किसी को दी थी, पहले तो कुछ पल के लिए वह शांत रहा, फिर कहा-नहीं।
आज कोर्ट में विजय हांसदा से जिरह होगी
इधर, न्यायिक हिरासत में हांसदा द्वारा ईडी को पूर्व में दिए गए बयान से संबंधित वीडियो फुटेज भी सुनवाई के दौरान दिखाया गया। इस वीडियो फुटेज की प्रति पूर्व में ही अदालत को सौंपी गई थी। अब शुक्रवार को विजय हांसदा का अभियोजन पक्ष की ओर से प्रति परीक्षण किया जाएगा।
विजय हांसदा की गवाही लगातार तीन दिन से जारी है। पूर्व के बयान में विजय हांसदा ईडी को साहिबगंज में अवैध खनन की शिकायत करने से भी मुकर गया है। उसके बयान के आधार पर ही ईडी साहिबगंज में अवैध खनन की जांच कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।