Move to Jagran APP

Sand Crisis: पालामू में छाएगा बालू का संकट! निर्माण कार्यों पर लगेगी रोक; NGT का आदेश जारी

10 जून से 15 अक्टूबर तक घाटों से बालू उठाव पर रोक को लेकर राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (एनजीटी) का नियमित आदेश सोमवार से स्वत प्रभावी हो गया है। वहीं प्रशासन सख्ता हुआ तो नदियों से बोरी में बालू भरने के काम पर भी रोक लग सकती है। इस कारण पूरे जिले में भयंकर बालू संकट का आना तय है और इससे सभीा निर्माण कार्य प्रभावित होंगे।

By Ketan Anand Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Mon, 10 Jun 2024 12:15 AM (IST)
Hero Image
पालामू में छाएगा बालू का संकट! निर्माण कार्यों पर लगेगी रोक (सांकेतिक तस्वीर)
संवाद सूत्र, मेदिनीनगर (पलामू)। राष्ट्रीय हरित न्यायाधीकरण (NGT) के 10 जून से 15 अक्टूबर तक सीधे घाटों से बालू उठाव पर रोक का नियमित आदेश सोमवार से स्वत: प्रभावी हो जाएगा।

इसका असर जिले के पंचायत स्तर के कैटेगरी-वन के संचालित दर्जाधिक बालू घाटों पर देखने को मिलेगा। वहीं अगर प्रशासनिक कड़ाई हुई तो नदियों से बोरी में बालू भरने के काम पर भी रोक लग सकती है। इसके बाद पूरे जिले में भयंकर बालू संकट का आना तय है।

निर्माण कार्य होंगे प्रभावित

इससे संपूर्ण जिले में निर्माण कार्य प्रभावित होंगे और काम की तलाश में मजदूर दूसरे राज्यों में पलायन को विवश होंगे। वहीं, दूसरी ओर अभी चोरी-छिपे बालू के स्टॉक रखने वाले तत्व मनमाने दाम पर बालू बेचना भी शुरू कर देंगे। वैसे राज्य सहित पलामू जिले में यह स्थिति एक दिन में तो नहीं उत्पन्न हुई है।

दैनिक जागरण द्वारा जनहित के इस बड़े मुद्दों के प्रति खबर से माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जाता रहा है। बावजूद इसके राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन तक उदासीन बैठा रहा।

गौरतलब हो कि पहले ही राज्यस्तरीय विशेषज्ञ आकलन समिति (सिया) की रांची में 16 से 18 तक आयोजित बैठक में पलामू के एक भी कैटेगरी-टू के घाटों की पर्यावरणीय स्वीकृति का प्रस्ताव नहीं पहुंच सका था। दैनिक जागरण ने अपने 20 मई के अंक में '15 अक्टूबर के बाद बालू की उपलब्धता की संभावना' बता दी थी।

नंवबर में पूरी हो गई थी ई-टेंडर की चयन प्रक्रिया

बता दें कि झारखंड खनिज विकास निगम को आवंटित जिले के कैटेगरी (टू) ए और बी के 10 बालू घाटों पर माइंस डेवलपर ऑपरेटर (एमडीओ) के ई-टेंडर से चयन की प्रक्रिया नवंबर माह पहले ही पूरी हो गई थी। निगम द्वारा एमडीओ से बतौर सुरक्षित राशि चार करोड़ रुपये से अधिक जमा भी करवा ली गई थी।

लेकिन राज्यस्तरीय पर्यावरण प्रभाव समिति (सिया) का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद इन घाटों के पर्यावरण स्वीकृति का मामला ठंडे बस्ते में चला गया था। पिछले माह नई समिति के गठन के बाद सभी 10 घाटों के अनुमोदित खनन योजना के आधार सिया द्वारा पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान की जानी थी।

निगम द्वारा समय पर तैयारी नहीं करने के कारण सिया की उक्त बैठक में प्रस्ताव को नहीं लाया जा सका। जानकार बताते हैं कि अब जून या उसके बाद के माह में ही बालू घाटों की अंतिम स्वीकृति मिल सकती है। इसके बाद झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से सीटीओ प्राप्त करने बाद ही बालू घाटों का नियमित संचालन किया जा सकेगा।

इतने समय के लिए लग सकती है रोक

यहां राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) द्वारा प्रति वर्ष 15 जून से 15 अक्टूबर तक घाटों से बालू उठाव पर रोक लगा दी जाती है। तब तक जिले में बालू संकट समाप्त होने की कोई संभावना नहीं है।

मालूम हो कैटेगरी (टू) ए और बी के घाटों के उठाव के लिए रांची स्थित सिया से अनुमोदित खनन योजना के आधार पर पर्यावरणीय स्वीकृति लेना आवश्यक होता है। सिया के सहमति पत्र के आधार पर ही जिला खनन कार्यालय द्वारा बालू परिवहन के लिए चालान निर्गत करने का प्रावधान है।

बालू घाटों के माइंस डेवलपर ऑपरेटरों के चार करोड़ से अधिक फंसे

झारखंड खनिज विकास निगम को आवंटित जिले के कैटेगरी (टू) ए और बी के 10 बालू घाटों पर माइंस डेवलपर आपरेटर (एमडीओ) के ई-टेंडर से चयन किया था। इसके लिए सभी चयनित आपरेटरों ने करीब चार करोड़ की सुरक्षित राशि विभाग को जमा भी कर दी थी।

बावजूद इसके अभी जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद अंचल के सोन नदी, मौजा-दंगवार, कैटेगरी-बी, रकबा- 38.43 हेक्टेयर के लिए रांची के क्लासिक इंजीकान प्रालि. को न्यूनतम दर के आधार पर चयन किया गया था।

इसी तरह पटना बिहार के नरसिंह सिंह ने हैदरनगर व मोहम्म्दगंज अंचल के सोन नदी मौजा-कबरा कलां, कैटेगरी-बी, रकबा-10.52 हेक्टेयर, मौजा-परता, कैटेगरी-बी, रकबा-30.45 हेक्टेयर, अंचल-हैदरनगर नदी-सोन में मिहिजाम वाइन ट्रेडर्स को एमडीओ के रूप में चयन किया गया है।

इसके अलावा अमित कुमार सिन्हा को मौजा-लालगडा, कैटेगरी-बी-रकबा-26.27 हेक्टेयर, अंचल-विश्रामपुर नदी-उतरी कोयल, ज्योति कंस्ट्रक्शन एंड इंजिनियरिंग को मौजा-जैतूखांड़, कैटेगरी-बी-रकबा-18.21 हेक्टेयर, अंचल-पाटन, मेदिनीनगर, नीलाबंर-पीतांबरपुर नदी अमानत, शिव प्रसाद साहु को मौजा-कांके खुर्द, कैटैगरी-ए रकबा-4.08 हेक्टेयर, अंचल-पाटन नदी अमानत, मे. सिलदिलयिया कंस्ट्रक्श्सन को मौजा-मिसिर पतरा, कैटगरी-बी रकबा-29.64 हेक्टेयर अंचल-लेस्लीगंज, तरहसी नदी-अमानत, अमित कुमार सिन्हा को मौजा-गुरतूरी, कुम्हराडीह, कैटगरी-बी-रकबा-16.89 हेक्टेयर, अंचल-तरहसी नदी-अमानत, अमित कुमार सिन्हा को मौजा-बिरितिया डंडार, कुम्हराडीह, कैटेगरी-बी रकबा-30.29 हेक्टेयर, अंचल-तरहसी, पांकी-नदी-अमानत व अरूण कुमार तिवारी को मौजा-बरवैया, कैटेगरी-ए रकबा-4.88, हेक्टेयर अंचल-तरहसी पांकी-नदी-अमानत के लिए एमडीओ चयन किया गया है।

ये भी पढ़ें-

Jharkhand News: BBMKU के इन 13 कॉलेजों के 36 विषयों की सीटें फुल, नहीं मिलेगा एडमिशन; पढ़ें लिस्ट

Jharkhand में इस दिन एंट्री मारेगा Monsoon, 9 जून से शुरू होगी प्री-मानसून बारिश; भरपूर बौछार के आसार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।