Jharkhand Elections 2024: सरयू राय जमशेदपुर पश्चिम से लड़ेंगे चुनाव, राजा पीटर तमाड़ से ठोकेंगे ताल; JDU का एलान
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जदयू ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने सरयू राय को जमशेदपुर पश्चिमी और राजा पीटर को तमाड़ से टिकट दिया है। भाजपा ने एनडीए गठबंधन के तहत जदयू को ये दोनों सीटें प्रदान की हैं। हालांकि प्रदेश नेतृत्व कुछ और सीटों को लेकर अपने राष्ट्रीय नेताओं से दबाव बनाए हुए था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
राज्य ब्यूरो, रांची। जदयू ने झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए दोनों सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। हाल ही में पार्टी में सम्मिलित होनेवाले सरयू राय जमशेदपुर पश्चिमी से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री राजा पीटर को तमाड़ से टिकट दिया गया है। पूर्व में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके पीटर ने हाल ही में जदयू में वापसी की थी।
सोमवार को जदयू के नेता शैलेंद्र महतो, उपेंद्र सिंह, सागर कुमार आदि ने पीटर को सिंबल प्रदान किया। भाजपा ने एनडीए गठबंधन के तहत जदयू को ये दोनों सीटें प्रदान की है।
हालांकि, प्रदेश नेतृत्व कुछ और सीटों को लेकर अपने राष्ट्रीय नेताओं से दबाव बनाए हुए था। इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली।
जदयू ने झारखंड में 11 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को सौंपा था। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो मांडू से अपने बेटे दुष्यंत पटेल को चुनाव लड़ाना चाह रहे थे, लेकिन इसमें वह सफल नहीं रहे।केवल जमशेदपुर पश्चिमी और तमाड़ सीट मिलने से प्रदेश पार्टी इतनी निराश है कि दोनों सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय होने की न ही प्रदेश स्तर पर घोषणा की गई और ना ही कोई विज्ञप्ति जारी हुई।
मिथिलेश ठाकुर, भानु प्रताप शाही सहित 21 ने किया नामांकन
झारखंड विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण की 43 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। सोमवार को नामांकन में तेजी भी आई।मंत्री मिथिलेश ठाकुर, पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव, निर्वतमान विधायक शशिभूषण मेहता सहित 21 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
सोमवार को कोडरमा, बरकट्ठा, हजारीबाग, पोटका, सिमडेगा, कोलेबिरा, जुगसलाई, लोहरदगा, गढ़वा, जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक, चाईबासा तथा मझगांव में दो-दो, पांकी में तीन तथा भवनाथपुर में चार नामांकन हुआ।अबतक पहले चरण की सीटों पर कुल 25 लोग अपनी उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल कर चुके हैं। झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर ने गढ़वा तथा अनंत प्रताप देव ने भवनाथपुर सीट से नामांकन दाखिल किया। इसी तरह, भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप शाही ने भवनाथपुर तथा शशिभूषण मेहता ने पांकी से पर्चा भरा।
सोमवार को कई निर्दलीयों ने भी अपना पर्चा भरा। इधर, दूसरे चरण की 38 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी होगी।इसी के साथ इन सीटों पर नामांकन शुरू हो जाएगा। इन सीटों पर नामांकन की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर निर्धारित है, जबकि 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी।इन सीटों पर एक नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। पहले चरण की सीटों की बात करें तो यहां 25 अक्टूबर तक नामांकन होना है।
यहां 28 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 अक्टूबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। पहले चरण की इन सीटों पर 13 नवंबर को वोट पड़ेंगे। दोनों चरणों की सीटों पर पड़नेवाले वोटों की गणना 23 नवंबर को होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।